Chandigarh Former MP Satya Pal Jain Mobile Theft In Sector 25 Cremation Ground
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन का मोबाइल चोरी; सेक्टर-25 श्मशान घाट पर जेब से निकाला, हरमोहन धवन के अंतिम संस्कार में आए थे

Chandigarh Former MP Satya Pal Jain Mobile Theft In Sector 25 Cremation Ground

Chandigarh Former MP Satya Pal Jain Mobile Theft In Sector 25 Cremation Ground

Satya Pal Jain Mobile Theft: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन का मोबाइल चोरी हो गया है। सत्यपाल जैन के साथ मोबाइल चोरी की घटना उस वक्त घटी, जब वह चंडीगढ़ सेक्टर-25 श्मशान घाट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप नेता हरमोहन धवन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए हुए थे। ज्ञात रहे कि, बीते कल हरमोहन धवन का मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। हरमोहन धवन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। धवन चंडीगढ़ की राजनीति के भीष्म पितामह कह जाते थे। वह बहुत सुलझे हुए और सॉफ्ट नेता थे।

सेक्टर-25 श्मशान घाट पर जेब से निकाला

बताया जा रहा है कि, सत्यपाल जैन ने जेब में मोबाइल रखा हुआ था। जहां जेब से ही उनका मोबाइल किसी के द्वारा गायब कर लिया गया। फिलहाल, जैन के मोबाइल को लेकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है। भीड़ में से ऐसे कौन मोबाइल लेकर जा सकता है? चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। फिलहाल, चंडीगढ़ में झपटमारों और चोरों के हौंसले बेहद बुलंद हैं। अब वह बिना खौफ के नेताओं पर भी हाथ डाल दे रहे हैं।