चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच हादसा; सड़क पर चलती कार में अचानक लगी भयानक आग, अफरा-तफरी, पुलिस-फायर ब्रिगेड पहुंची
Chandigarh Ford Icon Car Horrific Fire Video News Update
Chandigarh Car Fire: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच शनिवार को एक हादसा हो गया। सड़क पर चलती एक कार में अचानक भयानक आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, इस हादसे में समय रहते कार चालक ने खुद को सेफ कर लिया। वहीं कार देखते ही देखते विकराल आग में तब्दील होती चली गई और जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके आग पर काबू पाया गया.
कार के इंजन के हिस्से में लगी आग
यह पूरी घटना सेक्टर- 27-28 चौक के नजदीक की है। जहां जब चंडीगढ़ नंबर की फ़ोर्ड आइकॉन कार (CH04 5970) यहां से गुजरी तो अचानक उसमें आग लग गई। आग कार के इंजन के हिस्से में लगी और इसके बाद धीरे-धीरे पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अहतियात के तौर पर आसपास से गुजरने वाले वाहन दूर रुके रहे। लगी आग के दौरान कार में धमाका भी हो सकता था। जिससे आसपास वाहन और उसमें बैठे लोग भी नुकसान उठा सकते थे।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
फिलहाल, कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी जद्दोजहद के साथ आग शांत की। कार से आग लगने के साथ तेज धुआँ भी निकल रहा था। जो कि आसपास फैल गया। बहराल गनीमत यह है कि, आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार में आग कैसे लगी। इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि, भीषण तपती गर्मी के बीच वाहनों में आग की घटनाएँ बढ़ गईं हैं। गर्मी से आलम यह है कि, कूलिंग करने वाले एसी के कंप्रेसर भी धमाके के साथ फट रहे हैं और आग लग जा रही है।