चंडीगढ़ में बेखौफ बदमाशों की वारदात; Gym से लौट रहे फॉर्च्यूनर सवार पर चलाईं गोलियां, कार से फरार हुए, 3 दिन में तीसरी बार फायरिंग
Chandigarh Firing on youth During Return To Home In Fortuner Car
Chandigarh Firing Incident: चंडीगढ़ शहर भी अब लोगों के लिए सुरक्षित है। यह कहना मुनासिफ नहीं होगा। यहां भी अब अपराध का साया बढ़ता जा रहा है। आएदिन शहर से कोई न कोई ऐसी वारदात सामने आती है कि लोग दहशत में आने को मजबूर हो जाते हैं। शहर में पुलिस की सक्रियता के दावों के बीच बदमाश बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं। बदमाश जिस तरह से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उससे लगता है कि उनमें पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। अब बदमाशों ने शहर में एक और वारदात की है। बदमाशों ने Gym से लौट रहे फॉर्च्यूनर सवार एक युवक पर गोलियां चलाईं हैं। गनीमत रही कि, बदमाशों के इस हमले में युवक की जान बाल-बाल बच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।
Gym से लौटकर अपने घर जा रहा था फॉर्च्यूनर सवार
बताया जाता है कि, यह पूरी वारदात सोमवार देर रात की है। फॉर्च्यूनर सवार युवक डड्डूमाजरा स्थित जिम से बाहर निकलने के बाद अपने घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह थाना 11 क्षेत्र के अंतर्गत डपिंग ग्राउंड साइड के पास पहुंचा तो पीछे से एक कार में आए बदमाशों ने फॉर्च्यूनर पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद युवक ने अपने बचाव की कोशिश की। बताया जाता है कि बदमाशों ने फॉर्च्यूनर पर दो राउंड फायरिंग की। एक गोली फॉर्च्यूनर पर ड्राइवर साइड मिरर के आसपास और एक पिछली खिड़की की उपर की साइड में लगी। हालांकि, फॉर्च्यूनर में बैठे युवक का बचाव हो गया।
पुलिस को एक खाली कारतूस मिला
इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वह कार से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन की और फॉर्च्यूनर सवार युवक से पूछताक्ष की गई। पुलिस को मौके से एक खाली कारतूस मिला है। दूसरा कारतूस फॉर्च्यूनर में ही फंसे होने की आशंका है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है फरार हुए बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उनकी पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं।
3 दिन में तीसरी बार फायरिंग
चंडीगढ़ शहर में 3 दिन में तीसरी बार फायरिंग की वारदात हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही हैं। एक भी वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। हाल ही में पहले पीजीआई के पास हवाई फायरिंग और इसके बाद सेक्टर- 56 में एक घर पर 4 राउंड फायरिंग की गई थी। मौके से 3 खोखे बरामद हुए थे। हालांकि, गनीमत रही कि दोनों वारदातों में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ था।
क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और ऑपरेशन सेल की सक्रियता सवालों के घेरे में
चंडीगढ़ पुलिस ने कई बड़ी वारदातों को सॉल्व किया है और बड़े आरोपी भी पकड़े हैं। लेकिन इन दिनों जिस तरह से शहर में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है। उसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में हैं। चंडीगढ़ पुलिस, बदमाशों में अपना डर नहीं बैठा पा रही है। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और ऑपरेशन सेल भी सुस्त सी नजर आ रही है। क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और ऑपरेशन सेल की सक्रियता भी सवालों के घेरे में है। एक समय में तीनों ने कई बड़े और जघन्य केसों को सॉल्व किया है। क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और ऑपरेशन सेल को एक बार फिर अपनी वही सक्रियता दिखानी चाहिए और एक्शन मोड में आना चाहिए।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी