Chandigarh Farmers Protest: चंडीगढ़-पंजाब की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस फोर्स; बैरिकेडिंग कर किसानों के कूच को रोकने की तैयारी

चंडीगढ़-पंजाब की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस फोर्स; बैरिकेडिंग कर किसानों के कूच को रोकने की तैयारी, रैपिड एक्शन फोर्स को भी लगाया

Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

Chandigarh Farmers Protest: पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के किसानों द्वारा आज चंडीगढ़ कूच का ऐलान किया गया है। किसान चंडीगढ़ में धरना-प्रदर्शन करना चाहते हैं। जहां ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस ने किसानों को चंडीगढ़ में न घुसने देने के लिए जबरदस्त घेराबंदी की हुई है। चंडीगढ़-पंजाब की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस जवानों के साथ SP-DSP रैंक के अधिकारी भी खुद सीमाओं पर बने हुए हैं। वहीं साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स-रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी लगाया है। सभी एंट्री पॉइंट्स पर वॉटर कैनन के साथ दंगा वाहनों को भी तैनात किया गया है। वहीं जवान हाथों में लाठी-डंडे लिए शील्ड कवर के साथ सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। चंडीगढ़-पंजाब की सभी सीमाओं पर वाहनों की कड़ी चेकिंग भी की जा रही है।

Chandigarh Farmers Protest

  Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर मौजूद चंडीगढ़ SP गीतांजलि खंडेलवाल ने कहा कि, पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा आज चंडीगढ़ की ओर मार्च निकाले जाने को लेकर हमने चंडीगढ़ की सभी सीमाओं पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, बैरिकेडिंग की गई है। सभी जगहों पर कड़ी जांच की जा रही है।

वहीं भारी जाम को लेकर एसपी ने कहा कि, हम रूट डायवर्जन के लिए प्रयास कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम असुविधा हो। लेकिन जहां भी हमें संदेह है कि हमारी जांच के कारण ट्रैफिक जाम हो सकता है, हमने ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया है। बता दें कि, लोगों को जाम से ख़ासी परेशानी हो रही है।

  Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

चंडीगढ़ में धरना लगाना चाहते हैं किसान

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन करते हुए सेक्टर-34 में धरने पर बैठने की तैयारी में हैं। लेकिन किसानों को इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन से अनुमति नहीं है।

जहां ऐसे में अब किसानों ने चंडीगढ़ में जबरन कूच के साथ प्रदर्शन का फैसला किया है। यानि किसान चंडीगढ़ में धरना-प्रदर्शन को लेकर अड़ गए हैं। किसानों की एमएसपी समेत कई अन्य मांगे हैं। मांगों को लेकर अंबाला शंभू बार्डर और जींद खनौरी बार्डर पर भी किसानों का धरना जारी है।

Chandigarh Farmers Protest

Chandigarh Farmers Protest

Chandigarh Farmers Protest

  Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

  Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal

  Chandigarh Farmers Protest Force Deployed All Borders Barricading Seal