चंडीगढ़ में एलांते मॉल में हादसा; चार साल की बच्ची के सिर पर हैंगिंग लाइट गिरी, फ्लोर पर खेल रही थी, कॉर्निवल फेस्टिवल चल रहा था
Chandigarh Elante Mall Incident Girl Child Injured Latest News
Chandigarh Elante Mall: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलांते मॉल से एक बार फिर हादसे की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि, बुधवार दोपहर मॉल में करीब चार साल की एक बच्ची के सिर पर अचानक हैंगिंग लाइट गिर गई। जिसके मौके पर हड़कंप मच गया। बच्ची के परिजन डर गए। आसपास मौजूद लोग इकट्ठे हो गए।
बताया जाता है कि, 112 पर इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को उसके पुलिस परिजनों के साथ सेक्टर-32 जीएमसीएच में मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई। जानकारी मिल रही है कि, बच्ची के माथे पर लाइट लगने के कारण सूजन आ गई है। डॉक्टर ने बच्ची के सिर का सिटी स्कैन व अन्य टेस्ट करवाने के लिए कहा है।
कॉर्निवल फेस्टिवल चल रहा है
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों एलांते मॉल में क्रिसमस और नए साल के चलते कॉर्निवल फेस्टिवल चल रहा है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बच्ची मॉल के पार्क एरिया में आयोजित कॉर्निवल फेस्टिवल में फ्लोर पर खेल रही थी। जहां एंट्री के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट थी। वहीं बच्ची के परिजनों ने कार्निवल के प्लेइंग जोन में एंट्री के लिए 600 रुपये की तीन टिकटें खरीदी।
इस जोन में डांस के लिए एक छोटा फ्लोर बनाया हुआ था जिसमें हैंगिंग कलरफुल गोल लाइटें लगी हुई थी। बच्ची फ्लोर पर खेल-कूद रही थी। इसी दौरान हैंगिंग वाली एक लाइट अचानक उस पर आकर गिरी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई।
एलांते मॉल में पहले भी हादसे हो चुके
पिछले दिनों भी एलांते मॉल में हादसे सामने आ चुके हैं। इससे पहले टॉय ट्रेन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। दरअसल, मॉल में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन चलाई हुई थी। जहां 23 जून की रात को 11 वर्षीय बच्चा शहबाज निवासी नवांशहर पंजाब एक अन्य बच्चे के साथ इस टॉय ट्रेन में बैठा था। लेकिन इसी बीच दोनों बच्चों को घुमा रही ट्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें पीछे के डिब्बे में बैठा शहबाज नीचे गिर गया और उसका सिर जमीन पर लगकर लहूलुहान हो गया।
जिसके बाद उसे सेक्टर-32 अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में 24 जून को पुलिस ने आपरेटर सहित एलांते मॉल मैनेजमेंट व अन्य के खिलाफ आईपीसी 304-ए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था और हादसे वाली टॉय ट्रेन को भी जब्त कर लिया था। वहीं एलांते मॉल में टॉय ट्रेन चलाने पर भी पाबंदी लगा दी थी थी।
खंभे से टाइलें उखड़कर गिरीं
वहीं इसी साल 29 सितंबर की दोपहर को अपने परिजनों के साथ एलांते मॉल में जन्मदिन मनाने आई बाल कलाकार 13 वर्षीय मायशा दीक्षित व उसकी मासी पर पिल्लर की टाइलें उखड़कर गिर गई थीं। इन दोनों के सिर में चोट आई थी जिसके चलते पुलिस ने औद्योगिक थाने में एलांते मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
2013 में खुला एलांते मॉल, बदल गया है नाम
बतादेंकि, एलांते मॉल चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में स्थित है। साल 2013 में खुला यह एलांते मॉल 20 एकड़ में फैला हुआ है। ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ (Chandigarh) की चर्चित चीजों में शुमार एलांते मॉल (Elante Mall) का नाम बदल दिया गया है। इसे अब नए नाम से जाना जा रहा है। हालांकि, नाम में इस तरह से बदलाव नहीं किया गया है कि जिससे कन्फ्यूजन हो। एलांते मॉल (Elante Mall) का नया नाम 'नेक्सस एलांते' (Elante Mall Now Nexus Elante) है।
दो बार बिका एलांते मॉल
बतादें कि, सितंबर 2015 में मुंबई स्थित कार्निवल ग्रुप ने एलांते मॉल (Elante Mall) को 1,785 करोड़ रुपये (274 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) की कीमत पर खरीदा था। यह सौदा काफी बड़ा सौदा माना गया था। वहीं बाद में फिर 28 जुलाई 2017 को अमेरिका स्थित वैश्विक निवेश फर्म द ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहायक कंपनी नेक्सस मॉल्स ने एलांते मॉल को खरीद लिया। हालांकि, नेक्सस मॉल्स ने एलांते मॉल को कितने में खरीदा इसकी जानकारी नहीं दी गई|