Diljit Dosanjh Chandigarh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज चंडीगढ़ में; सेक्टर-34 में लाइव कॉन्सर्ट, पुलिस की पब्लिक एडवाइजरी

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज चंडीगढ़ में; सेक्टर-34 में लाइव कॉन्सर्ट, बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवा, पुलिस की पब्लिक एडवाइजरी जारी

Chandigarh Diljit Dosanjh Live Concert Sector-34 Today Public Advisory

Chandigarh Diljit Dosanjh Live Concert Sector-34 Today Public Advisory

Diljit Dosanjh Chandigarh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर के तहत आज चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। दिलजीत इस कॉन्सर्ट के लिए 12 दिसंबर को ही चंडीगढ़ पहुंचे चुके थे। दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित किया गया है। कॉन्सर्ट को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं।

वहीं दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ के युवाओं के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा और आसपास के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पंजाब-हरियाणा और अन्य जगहों से युवा बड़ी संख्या में चंडीगढ़ पहुंचने लगे हैं। जबकि दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट से पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में जाकर माथा टेका है। दिलजीत ने गुरु घर में कीर्तन भी किया।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिलजीत

 

पुलिस की पब्लिक एडवाइजरी जारी

दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कॉन्सर्ट में लोगों की भीड़ को देखते हुए हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है। कॉन्सर्ट सुरक्षित सम्पन्न हो जाये और वहां या शहर में कोई अप्रिय स्थिति न बने। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।

चंडीगढ़ पुलिस ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कॉन्सर्ट में सभी उपस्थित लोगों के लिए दिशा-निर्देश दिये गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि, दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में सभी उपस्थित लोगों के लिए सुरक्षित और आनंददायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। सभी लोग दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करें।

Chandigarh Diljit Dosanjh Live Concert Sector-34 Today Public Advisory

 

चंडीगढ़ पुलिस की पब्लिक एडवाइजरी में क्या-क्या?

चंडीगढ़ पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कॉन्सर्ट एंट्री को लेकर कहा है, ''केवल वैध पास/टिकट वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बिना आधिकारिक बैंड वाले किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कॉन्सर्ट क्षेत्र में किसी भी अनधिकृत पहुंच या जबरन प्रवेश से कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

चंडीगढ़ पुलिस ने यह भी कहा, ''निजी सुरक्षा कर्मियों की मदद से अनधिकृत रूप से संगीत समारोह में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले निजी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कॉन्सर्ट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अवैध है और इसके परिणामस्वरूप तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने सभी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को सलाह दी गई है कि वे कॉन्सर्ट क्षेत्र में एंट्री गेट पर तथा आयोजन स्थल के अंदर किसी भी निजी सुरक्षा अधिकारी को न ले जाएं। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा ड्यूटी के लिए तैनात किए गए सुरक्षा अधिकारी/पुलिस अधिकारी के अलावा किसी भी सुरक्षा अधिकारी/पुलिस अधिकारी को आयोजन स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, किसी भी सशस्त्र अनुरक्षक/सुरक्षा अधिकारी को आयोजन स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि, यह सुनिश्चित करें कि लोगों के वाहन चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह के अनुसार निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क किए गए हों। यातायात को बाधित करने वाले अनधिकृत स्थानों पर वाहन पार्क न करें। अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को मालिक के खर्च पर उठाया जाएगा।चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।

वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान और शराब पीना वर्जित बताया है। पुलिस ने कहा कि, सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान और मदिरापान निषिद्ध है। आयोजन स्थल के अंदर धूम्रपान और मदिरापान करने पर कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी या निष्कासन किया जाएगा।

इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहेगी। लड़ाई-झगड़ा, तोड़फोड़ या अन्य विध्वंसकारी व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया जाएगा और सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। इवेंट स्टाफ़, कॉन्सर्ट में जाने वाले साथी और कलाकारों का सम्मान किया जाये।

चंडीगढ़ पुलिस ने सलाह दी है कि, किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपातकालीन निकास और सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक रहें। साथ ही किसी भी सुरक्षा संबंधी चिंता या आपात स्थिति में, तुरंत निकटतम पुलिस अधिकारी या सुरक्षा कर्मियों से संपर्क करें।

दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट विवादों में रहा

दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट विवादों में रहा है। कॉन्सर्ट को हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। जिसके बाद दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर रास्ता साफ हुआ। कॉन्सर्ट को हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी थी। हालांकि,  हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को हरी झंडी दी थी। सुनवाई में कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस-प्रशासन की क्या व्यवस्थाएं हैं, इसकी जानकारी हाईकोर्ट ने ली थी। वहीं प्रशासन ने सारी जानकारी हाईकोर्ट को दी।

चंडीगढ़ प्रशासन ने दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट समेत समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कोर्ट को बताया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन ने जानकारी दी थी कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए 2000 से ज्यादा पुलिस जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत और आयोजकों की निजी सिक्योरिटी भी वहां मौजूद रहेगी।

वहीं जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन ने सवाल किया कि, जहां पर कॉन्सर्ट हो रहा है वहां आसपास काफी संख्या में सीनियर सीटिजन भी रहते हैं। शोर में उन्हें परेशानी हो सकती है। इस पर कोर्ट को प्रशासन की तरफ से बताया गया कि स्पीकरों की आवाज तय है। शोर की सीमा पार न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी प्रशासन की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई।

भविष्य में न दी जाए अनुमति

फिलहाल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आगे भविष्य में ऐसे बड़े कॉन्सर्ट सेक्टर 34 में नहीं होने देने की बात कही है. हाईकोर्ट ने कहा कि, ऐसे आयोजन किसी स्टेडियम में होने चाहिए। इस तरह के कॉन्सर्ट के लिए भविष्य में सेक्टर 34 में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

बता दें कि, शहर के कई लोग, खासकर सेक्टर-34 के आसपास के लोग कॉन्सर्ट को यहां से हटाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि, जाम बहुत लगता है लोगों को परेशानी होती है दुकानों में लोग नहीं आ पाते क्योंकि 1 किलोमीटर के दायरे में रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। ट्रैफिक डायवर्ट होता है। ऐसे बड़े प्रोग्राम यहां नहीं होने चाहिये।

इंडिया टूर पर हैं दिलजीत दोसांझ

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर (दिल-लुमिनाती टूर) पर हैं। वह देश के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ अब तक दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। वहीं अब जब दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Live Concert) करने वाले हैं तो चंडीगढ़ के युवाओं के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा और आसपास के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को हिदायत

दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले उन्हें हिदायत भी जारी कर दी गई है। यह हिदायत चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दी है। दरअसल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों व दिलजीत दोसांझ को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न परोसने को कहा है।

आयोग की तरफ से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गानों को न गाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की बात कही गई है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि, हमारे संज्ञान में आया है कि, दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में 14.12.2024 को निर्धारित लाइव शो में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। इसलिए आयोग ने इस संबंध में प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद बच्चों के सर्वोत्तम हित में एडवाइजरी जारी करने का निर्णय लिया है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एडवाइजरी में क्या?

1. आयोग ने अपनी एडवाइजरी में मुख्य रूप से तीन पॉइंट रखे हैं। आयोग ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्कों को 140db से अधिक ध्वनि दबाव स्तर वाली ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए, यह स्तर 120db तक कम कर दिया गया है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया जाये। जहां ध्वनि दबाव स्तर 120db से अधिक होगा। जो बच्चों के लिए हानिकारक है।

2. आयोग ने अपनी एडवाइजरी में दूसरे पॉइंट में कहा है कि, पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गानों को गाने से बचें, क्योंकि उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया होता है। ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं।

3. आयोग ने अपने तीसरे पॉइंट में कहा कि, यह सुनिश्चित किया जाये कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है। अनुरोध है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन हो।

कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में दिलजीत दोसांझ

दिलजीत अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Live Concert) को लेकर जितना सुर्खियों में हैं। उतनी ही दिलजीत की चर्चा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी है। शराब वाले गाने गाने और अपने स्टेटमेंट को लेकर दिलजीत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हुई। कॉन्सर्ट के दौरान के दिलजीत के कई स्टेटमेंट चर्चा में आए। हाल ही में इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने उर्दू शायर राहत इंदौरी लाइन्स बोलीं थीं। जिसमें उन्होंने कहा था- सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है।

दिलजीत का यह स्टेटमेंट बजरंग दल के द्वारा इंदौर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आया था। बजरंग दल ने सिंगर दिलजीत पर देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके शो का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने कई बार किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी टिप्पणी की है। हम ऐसे इंसान को अपने शहर में इवेंट नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर शो हुआ तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे। हालांकि, दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इंदौर पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ।

हैदराबाद में सरकार पर स्टेटमेंट दे दिया

इससे पहले जब तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत (Diljit Dosanjh) को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाए। इसके बाद दिलजीत ने हैदराबाद में शो के दौरान सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, वह शराब के गाने नहीं गायेंगे, लेकिन उनकी एक शर्त है कि सरकार शराब के ठेकों को बंद करवा दे। दरअसल, दिलजीत ने कहा कि, जिस शहर में जिस दिन उनका कॉन्सर्ट हो, उस दिन वहां शराब के सारे ठेके बंद कर दिए जायें। वह शराब के गाने नहीं गाएंगे।