चंडीगढ़ के दिगंबर जैन मंदिर में द्विवार्षिक चुनाव संपन्न; धर्म बहादुर जैन बने प्रेसिडेंट, उनके पूरे गुट की जीत, प्रतिद्वंदी अजय जैन हारे
Chandigarh Digambar Jain Mandir Election News Latest Update
Chandigarh Digambar Jain Mandir: चंडीगढ़ के सेक्टर-27B स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आज रविवार को द्विवार्षिक चुनाव (हर दो साल में होने वाला चुनाव) संपन्न हो गया. सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया चली। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। जिसमें स्वास्तिक के चुनाव चिन्ह पर धर्म बहादुर जैन गुट ने विजय हासिल की।
धर्म बहादुर जैन दिगंबर जैन मंदिर के प्रेसिडेंट चुने गए। इसके साथ ही उनके गुट के सभी सदस्यों ने मंदिर सभा के अन्य पदों पर जीत हासिल की। धर्म बहादुर जैन के मंदिर सभा के प्रेसिडेंट बनने के साथ आदर्श जैन (वाइस प्रेसिडेंट), संत कुमार जैन (जनरल सेक्रेटरी), राजा बहादुर सिंह जैन (ट्रेजर), आशीष जैन (जाइंट सेक्रेटरी), शरद जैन (जाइंट सेक्रेटरी) और नीरज जैन (जाइंट ट्रेजर) चुने गए।
वहीं दूसरी तरफ मंदिर चुनाव के लिए ताल ठोकने वाले प्रतिद्वंदी गुट और प्रेसिडेंट उम्मीदवार अजय जैन को हार का सामना करना पड़ा। अजय जैन को 210 वोट पड़े। जबकि धर्म बहादुर जैन को 292 वोट मिले। यानि 82 वोटों से अजय जैन को हार का सामना करना पड़ा।
अजय जैन गुट ने दीपक के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। प्रेसिडेंट उम्मीदवार अजय जैन के अलावा उनके गुट में सुरिंदर कुमार जैन ( वाइस प्रेसिडेंट), रजनीश जैन (सेक्रेटरी) और मोहित जैन व राज कुमार जैन (जाइंट सेक्रेटरी) और सचिन जैन (ट्रेजर) व संजय जैन ने (जाइंट ट्रेजर) के लिए चुनाव लड़ा था।
चुनाव पूरी पारदर्शिता और सही ढंग से हुआ
दिगंबर जैन मंदिर चुनाव संपन्न होने और सभी वोटों के माध्यम से सभी पदाधिकारियों के चुने जाने के बाद मंदिर सभा के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट धर्म बहादुर जैन ने कहा कि, चुनाव पूरी पारदर्शिता और सही ढंग से हुआ है। सभी पदाधिकारी वोटों की प्रक्रिया से सर्वसम्मति से चुने गए हैं। इसके साथ ही जैन ने कहा कि, मंदिर की नव-निर्वाचित कार्यकरिणी पूरी पारदर्शिता के साथ मंदिर कार्यों, धार्मिक आयोजनों और जैन समाज के धर्म संदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगी।