चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे पर रेल मंत्रालय का ऐलान; मृतकों के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को इतनी राशि
Chandigarh-Dibrugarh Express Accident in Gonda Train Derailed
Chandigarh-Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के साथ बड़ा हादसा हो गया। अचानक ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और इसके बाद एक के बाद एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए और क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही अब तक 2 यात्रियों की मौत की सूचना आधिकारिक रूप से दी गई है। वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे के मृतकों, गंभीर रूप से घायल लोगों और मामूली रूप से घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
मृतकों के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये
रेल मंत्रालय के अनुसार, गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये की राशि मिलेगी। जबकि मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं रेल मंत्रालय ने बताया कि। हादसे को लेकर CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे के पहले ट्रेन के लोको पायलट ने धमाके की आवाज़ सुनी थी।
हादसे के बाद यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इस हादसे के चलते ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। हादसे के बाद जान बचाने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी देखने को मिली। वहीं हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। स्थानीय प्रशासन-पुलिस व NDRF और SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर तत्काल जानकारी ली।
दोपहर 2.30 बजे के करीब हुआ हादसा
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) बुधवार रात करीब 11.30 बजे चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए निकली थी। वहीं गोंडा स्टेशन क्रॉस करने के बाद लगभग 20 किलो मीटर आगे जाकर ट्रेन के साथ हादसा हो गया। गोंडा-मनकापुर स्टेशन के बीच वीरवार दोपहर 2.30 बजे के करीब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई। ट्रेन अचानक पटरी से उतरी और इसके बाद एक के एक बाद कई डिब्बे पलट गए।
इस दौरान डिब्बों की आपस में टक्कर भी हुई। जिससे डिब्बे एक दूसरे के साथ जाकर सट गए। बताया जा रहा है कि, ट्रेन के 2 डिब्बे जो एसी कोच हैं। वो ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। दोनों डिब्बे हादसे के बाद घिसलते हुए दूर जाकर पलटे।
ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी हुए, कई ट्रेनें डायवर्ट
पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया कि, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे को लेकर निगरानी और जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। पंकज सिंह ने कहा कि, हादसे के चलते कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है। बता दें कि, ट्रेन हादसे से लखनऊ मंडल की डाउनलाइन प्रभावित हुई है. जिसके चलते गोरखपुर रूट पर कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो जाएगी।
यहां देखिए डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
बुलेटिन 01
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आज, गोंडा – मनकापुर रेल खंड पर गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्स. के #दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत है :- pic.twitter.com/B9GZ1XuXJp
हादसे की भयावह तस्वीरें इस खबर में देखिए
पिछले महीने पश्चिम बंगाल में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा
गौरतलब है कि, पिछले महीने 17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। यहां रंगापानी स्टेशन के नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (13174) को एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के वक्त कंचनजंगा एक्सप्रेस रुकी हुई थी और ट्रैक पर खड़ी थी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली थी।
ट्रेन अगरलता से चलकर सियालदह की तरफ जाने वाली थी। वहीं मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर इतनी भीषण रही कि, हादसे में दोनों ट्रेनों के डिब्बे ट्रैक से हटके हवा में उछलकर एक-दूसरे के ऊपर जा चढ़े और इधर-उधर बिखर गए। इस हादसे में 3 रेल कर्मियों के साथ आठ से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
पिछले साल हुआ बालासोर ट्रेन हादसा याद है
पिछले साल 2 जून को ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) का मंजर अब तक भुलाए नहीं भूलता है। कैसे यहां एक खड़ी मालीगाड़ी और दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में भयानक टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।