Chandigarh DC Additional Charges- चंडीगढ़ DC विनय प्रताप को निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज, आनंदिता मित्रा रिलीव

चंडीगढ़ DC की जिम्मेदारी बढ़ी; IAS विनय प्रताप सिंह को निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज, आनंदिता मित्रा रिलीव, पंजाब कैडर वापसी

Chandigarh DC Vinay Pratap Singh Additional Charges Anandita Mitra Relieved

Chandigarh DC Vinay Pratap Singh Additional Charges Anandita Mitra Relieved

Chandigarh DC Additional Charges: पंजाब कैडर 2007 बैच की आईएएस अधिकारी आनंदिता मित्रा अब चंडीगढ़ प्रशासन से रिलीव हो गई हैं। मित्रा चंडीगढ़ में बतौर नगर निगम कमिश्नर सेवा दे रहीं थीं। निगम कमिश्नर के अतिरिक्त मित्रा के पास अन्य कई चार्ज भी थे। वहीं आनंदिता मित्रा के रिलीव होने के बाद निगम कमिश्नर समेत उनके सभी चार्ज (चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर का चार्ज छोड़कर) चंडीगढ़ डीसी विनय प्रताप सिंह को दे दिए गए हैं। इस तरह अब चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप की जिम्मेदारी बढ़ गई है। प्रशासक के एडवाइजर राजीव वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

Chandigarh DC Vinay Pratap Singh Additional Charges Anandita Mitra Relieved

 

अगस्त 2021 में 3 साल के डेपुटेशन पर आईं थीं आनंदिता मित्रा

आनंदिता मित्रा अगस्त 2021 में 3 साल के लिए डेपुटेशन पर पंजाब कैडर से एजीएमयूटी कैडर में आईं थीं और केंद्र सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति चंडीगढ़ में नगर निगम कमिश्नर के पद पर की गई थी। लेकिन चंडीगढ़ में बतौर नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा का कार्यकाल अब पूरा हो गया। जिसके बाद उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी गई। यानि उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया और उन्हें रिलीव करते हुए उनके पंजाब कैडर में वापिस भेज दिया गया।

पूर्व कमिश्नर केके यादव के बाद आनंदिता मित्रा की हुई थी नियुक्ति

आनंदिता मित्रा के आने से पहले पंजाब कैडर के आईएएस केके यादव चंडीगढ़ नगर निगम में कमिश्नर पद पर नियुक्त थे। पूर्व कमिश्नर आईएएस केके यादव का तीन साल का कार्यकाल व तीन महीने का बढ़ा हुआ कार्यकाल पूरा होने के बाद आनंदिता मित्रा को नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली थी। आनंदिता मित्रा उस समय पंजाब में लोक संपर्क निदेशक थीं।