Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास में 2 नाबालिग गिरफ्तार; इंस्पेक्टर राजीव की टीम पीछे लगी तो काबू में आए

चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास में 2 नाबालिग गिरफ्तार; इंस्पेक्टर राजीव की टीम पीछे लगी तो काबू में आए, चाकू-ईंटों से हमला कर फरार हुए थे

Chandigarh Crime News

Chandigarh Crime News 2 Minors Arrested For Attempt To Murder

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास में 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी एक युवक पर चाकू-ईंटों से हमला कर फरार हो गए थे। जिसके बाद थाना-31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों आरोपियों को तलाशने में लग गई थी। वहीं अब इंस्पेक्टर राजीव की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मामले में आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है।

रामदरबार की वारदात

बताया जाता है कि, यह पूरी वारदात रामदरबार की है। जहां बीते 12 अक्टूबर को आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को बताया कि, उसका भाई रामदरबार के एक पार्क में मौजूद था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद उसका भाई वहां से भागकर फेज-2 रामदरबार स्थित एक घर के पास पहुंचा। जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ पीछा करते हुए वहां भी आ पहुंचे।

जहां आरोपियों ने एक बार फिर उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं आरोपियों के साथियों द्वारा डंडों और ईंटों से भी हमला हुआ। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। वहीं इस बारे में सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश में लग गई थी।

थाना-31 पुलिस टीम की एक और कामयाबी

थाना-31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जो उन्होंने वारदात में छीना था। इसके अलावा वारदात में शामिल एक बाइक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। वहीं पकड़े गए आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों से उनके नेटवर्क को लेकर पूछताक्ष की जा रही है। पुलिस जानकारी हासिल करेगी कि शहर में स्नैचिंग के और कौन से शातिर सक्रिय हैं। दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला मोहाली जगतपुरा के रहने वाले नसीम और गांव फेदा के रहने वाले पॉल सिंह के रूप में हुई है।

सेक्टर 47 के पास से छीन ले गए थे मोबाइल

पंजाब के जिला मोहाली जगतपुरा के रहने वाले राकेश ने पुलिस को बताया था कि 9 अक्टूबर को वह सेक्टर 47 से साइकिल चलाकर अपने घर जा रहा था। जब वह स्लिप रोड नियर संपर्क सेंटर सेक्टर 47 सी के पास पहुंचा, तो समय करीब 7.50 बजे होगा। इसी समय अचानक पीछे से दो युवक आए और उससे रास्ता पूछने लगे। जैसे ही उसने रास्ता बताना शुरू किया। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकिल के पीछे बैठे युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे।

इंस्पेक्टर राजीव का बयान- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

Inspector Rajeev Kumar

दोनों वारदातों में सफलता हासिल करने और आरोपियों की गिरफ्तारी पर थाना-31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अगर किसी भी शातिर अपराधी ने उनके एरिया में आपराधिक वारदात या फिर खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई को अंजाम दिया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, थाना-31 प्रभारी का कार्यभार संभालते ही इंस्पेक्टर राजीव कुमार एक्शन में हैं और अपने थाना क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी


चंडीगढ़ में हेरोइन पकड़ी गई; पुलिस ने आधी रात तस्कर को दबोचा, सप्लाई करने निकला था, तभी इंस्पेक्टर राजीव की टीम का शिकंजा