Chandigarh Covid Alert: लौट आया मास्क... चंडीगढ़ में कोरोना पर ये गाइडलाइन जारी, पढ़िए
Chandigarh Covid Alert
Chandigarh Covid Alert: अन्य देशों में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रहने को कहा है और इसी का नतीजा है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है|
हालांकि, पहले की तरह अभी कोरोना गाइडलाइन को शहर में लागू नहीं किया गया है| दरअसल, सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (GMCH-32) की प्रशासनिक ब्रांच ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के तहत अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है|
सर्कुलर में कहा गया है कि, अब इमरजेंसी वार्ड के तहत आने वाले सभी मरीजों की कोरोना टेस्टिंग (RTPCR टेस्ट) होगी| इसके साथ ही OPD के जरिए एडमिट हो रहे सभी मरीजों की टेस्टिंग भी अनिवार्य रूप से की जाएगी| वहीं मौजूदा समय में एडमिशन/प्रोसिजर के दौरान अपनाई जा रही नेगेटिव रेपिड एंटीजन टेस्ट(RAT) की प्रक्रिया जारी रहेगी।
इन मरीजों का पहले टेस्ट कराया जाए
सर्कुलर में कहा गया है कि, OPD में जो फ्लू के लक्षणों वाले मरीज आते हैं तो उन्हें पहले RTPCR टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए| हालांकि ऐसे मरीजों को पूरी सावधानी बरतने के साथ आवश्यक OPD ट्रीटमेंट जरूर दिया जाए|
हेल्थ केयर वर्कर्स मास्क लगाकर रखें
वहीं, सर्कुलर में हेल्थ केयर वर्कर्स को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है| उन्हें अस्पताल में रहते मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लगातार हाथ धोने और सैनिटाइज करने को कहा गया है|
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव का क्या कहना?
इधर, चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने ज़रूरत पड़ने पर कोरोना के सारे पुराने नियमों को शहर में लागू कर देने की बात कही है| गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार का निर्देश पहले से है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग करनी है। आज से टेस्टिंग बढ़ाई है, जो मरीज आ रहे हैं उनका पहले टेस्ट कराया जा रहा है। जो प्रोसेस पहले से था उसे फिर से रिव्यू किया गया है और ज़रूरत पड़ने पर उसे लागू भी किया जाएगा|
जारी सर्कुलर