Corona Breaking: Chandigarh में मास्क को लेकर नया आदेश जारी, अब ढीली करनी पड़ेगी जेब
Chandigarh Corona Breaking
Corona Breaking : कोरोना का प्रभाव एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है| जिसके बाद देश के कई हिस्सों में कोरोना से बचाव के नियमों को अपनाने की सलाह जारी की जा रही है| इसके अलावा मास्क लगाना तो अनिवार्य ही कर दिया गया है| वहीं, अब चंडीगढ़ में भी यह आदेश जारी हो गया है कि बंद सार्वजनिक जगहों (जैसे ट्रेन, बस, सिनेमा हॉल, मॉल, कोचिंग, स्कूल, ऑफिस, इनडोर कार्यक्रम इत्यादि) पर हर हाल में मास्क लगाना पड़ेगा| चंडीगढ़ में बंद सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है| बतादें कि, आज सोमवार को चंडीगढ़ एडवाइजर आईएएस धर्मपाल द्वारा यह आदेश जारी किया गया है|
बतादें कि, हाल ही में Chandigarh के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा था कि आसपास के राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जिसे लेकर चिंता है और इसके मद्देनज़र हमने तैयारी शुरू कर दी है| यशपाल गर्ग ने कहा था कि हमने इस तैयारी के क्रम में फिर से शहर में मास्क लगाने का दिशानिर्देश जारी कर दिया है| इसके अलावा आगे कोरोना की स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा|
लोग कोरोना से डरे हैं ....
कोरोना (Corona) का नाम सुनते ही लोग अब डर जाते हैं और डरे भी क्यों न... आखिर ये कोरोना बहुत लोगों का कातिल जो है| न जाने कितने लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है| इसीलिए अब जब कोरोना का प्रकोप शांत है तो लोग यही दुआ कर रहे हैं कि यह प्रकोप शांत ही रहे| लेकिन चिंता उस वक्त बढ़ रही है जब यह देखने में आ रहा है कि कोरोना के मामलों में कहीं-कहीं इजाफा आ रहा है|