चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले बड़ा खेला; कांग्रेस की सीनियर नेता गुरबख्श रावत ने बीजेपी का दामन थामा, शहर में सियासी हलचल तेज
Chandigarh Congress Councillor Gurbax Rawat Joins BJP Before Mayor Election
Gurbax Rawat Joins BJP: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से ठीक पहले बड़ा खेला हो गया है। वार्ड नंबर-27 से पार्षद और कांग्रेस की सीनियर नेता गुरबख्श रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। गुरबख्श रावत सोमवार दोपहर बीजेपी के कार्यालय पहुंचीं और यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और सीनियर नेता संजय टंडन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं। इस दौरान बीजेपी की मेयर उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला और देवेंद्र बबला की भी मौजूदगी रही। साथ ही पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
गुरबख्श रावत के बीजेपी में आने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि, वह बीजेपी की ईमानदार नीतियों और कामों से प्रभावित होकर शामिल हुईं हैं। मल्होत्रा ने कहा लगभग 3 साल पहले इसी प्रकार देवेंद्र बबला ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। फिलहाल, गुरबख्श रावत का जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। खासकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव से ठीक पहले। मतलब, चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की राजनीतिक शुरू हो गई है। आगे और कौन लोग जाते दिखते हैं? यह देखना दिलचस्प होगा।
डिप्टी मेयर भी रह चुकी हैं गुरबख्श रावत
चंडीगढ़ की राजनीति में गुरबख्श रावत एक बड़ा और चर्चित नाम हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी। चंडीगढ़ में गुरबख्श रावत को जिताऊ उम्मीदवार माना जाता रहा है। इस समय वह वार्ड नंबर-27 से पार्षद हैं। इससे पहले गुरबख्श रावत डिप्टी मेयर भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह आईटी-तकनीकी के क्षेत्र से भी आती हैं। वहीं वह सामाजिक सेवाओं से भी जुड़ी हुईं हैं। अब देखना होगा कि गुरबख्श रावत बीजेपी में रहकर किस तरह की अपनी नई राजनीतिक पारी खेलती हैं। पार्टी उन्हें क्या ज़िम्मेदारी देती है।
जॉइन करने से पहले, बीजेपी कार्यालय में
चंडीगढ़ में 30 जनवरी को मेयर चुनाव
चंडीगढ़ में 30 जनवरी को मेयर चुनाव होना है। गुरबख्श रावत के बीजेपी में आने के बाद अब बीजेपी के पास 16 वोट हो गए है। वहीं आम आदमी पार्टी+कांग्रेस (गठबंधन) के पास 20 वोट हैं। मेयर चुनाव में जीतने के लिए 19 वोट चाहिए। बात अगर उम्मीदवारों की करें तो मेयर पद के लिए AAP की प्रेमलता और BJP की हरप्रीत कौर बबला में मुक़ाबला है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए CONGRESS के जसबीर सिंह बंटी और BJP की बिमला दुबे में मुक़ाबला है। इसी प्रकार डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस की तरुणा मेहता और बीजेपी के लखबीर बिल्लू का मुकाबला है।