Chandigarh Club elections in March
BREAKING

अफवाहों पर विराम: चंडीगढ़ क्लब के चुनाव मार्च में, चंडीगढ़ क्लब के प्रेसिडेंट संदीप साहनी ने की पुष्टि

Chandigarh Club elections in March

Chandigarh Club elections in March

Chandigarh Club elections in March- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ क्लब के आगामी चुनाव मार्च 2024 में हर हाल में हो जाएंगे। क्लब के सदस्यों से आह्वान है कि वह चुनाव की जोरशोर से न केवल तैयारी करें बल्कि इसमें पूरी लग्न से शिरकत करें और जो भी एग्जीक्यूटिव बॉडी बने, वह पूरी तन्मयता से क्लब व इसके सदस्यों के लिए काम करे। 

चंडीगढ़ क्लब के प्रेसिडेंट संदीप साहनी ने मार्च 2024 में चुनाव कराये जाने की पुष्टि की। संदीप साहनी पर आरोप लग रहे थे कि वह पारदर्शी तरीके से क्लब को नहीं चला रहे बल्कि मनमानी कर रहे  हैं। बीते 8 साल से उन्होंने क्लब का चुनाव नहीं कराया। इसको लेकर क्लब के भीतर कई आवाजें उठ रही थी। संदीप साहनी ने कहा कि क्लब के कुछ मेंबरों के खिलाफ रिकवरी थी जिसका मामला निचली अदालत में चल रहा था जिसकी वजह से चुनाव रुके हुए थे। अब स्थिति क्लीयर है तो चुनाव कराने में कोई देरी नहीं होगी। 

संदीप साहनी ने बताया कि बीते शनिवार को क्लब की एजीएम हुई थी। क्लब के बॉयलॉज के मुताबिक तीन साल एक बार इलेक्शन के बाद की टर्म है। 

दो टर्म से ज्यादा कोई प्रेसिडेंट नहीं रह सकता। उन्होंने बताया कि क्लब के 6500 मेंबर हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने मनपसंद एग्जीक्यूटिव बॉडी को चुन सकते हैं। संदीप साहनी 2004 से 2012 तक वाइस प्रेसिडेंट के ओहदे पर थे। तत्कालीन प्रेसिडेंट मुकेश बस्सी के 2012 में इस्तीफा देने के बाद प्रेसिडेंट का पद संदीप साहनी को दे दिया गया था। इसके बाद मार्च 2016 में क्लब का इलेक्शन हुआ था।

बोलने से गुरेज कर रहे मेंबर

क्लब के पुराने मेंबर वढ़ेरा जी जिनके हिमाचल प्रदेश में सेबों इत्यादि के बाग हैं का कहना है कि क्लब की गतिविधियों जिसमें बॉयलॉज इत्यादि के बारे प्रेसिडेंट या सेक्रेट्री ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। क्लब के एक अन्य सदस्य अनुराग चोपड़ा ने कहा कि चेंज इज ऑल्वेज गुड। एजीएम में चुनाव के टेन्योर को लेकर बात हुई थी। कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे थे जिसकी वजह से चुनाव रुके हुए थे। क्लब के सेक्रेट्री एसएम खान ने मसले से कन्नी काटते हुए कि चुनाव या क्लब को लेकर प्रेसिडेंट संदीप साहनी से बात करिये। मैं अभी मस्जिद में हूं। करीब एक घंटे बाद दोबारा आप को फोन करुंगा। क्लब के एक अन्य मेंबर नितिन गोयल ने भी मामले में कोई प्रतिक्रिया न देना ज्यादा मुनासिब समझा और दोबारा फोन करने की बात कही।

क्लब के सदस्य कर रहे थे ऐतराज

आठ साल के लंबे अंतराल के बाद आखिर शहर के प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्लब के चुनाव होने की आस बंध गई है। ये महज आस है या फिर छलावा यह तो असल में चुनाव होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन मेंबरों ने चुनावों की आहट के बाद कमर जरूर कस ली है। ये आस बंधी है क्लब के वरिष्ठ मेंबर राजू मित्तल व कुछ अन्य मेंबरों के सोशल मीडिया पर उठाये सवालों के बाद। राजू मित्तल व अन्य मेंबरों ने न केवल सोशल मीडिया पर लिखा बल्कि वह स्पष्ट तौर पर बोल भी रहें हैं कि जब राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे प्रतिष्ठित पदों के लिये पांच साल में चुनाव का प्रावधान है तो चंडीगढ़ क्लब के चुनाव क्यों नहीं? उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट व आवाज उठाने का असर हुआ और क्लब के मंथली न्यूज लैटर में वर्ष 2024 के पहले क्वार्टर में चुनाव कराने की बात प्रधान संदीप साहनी ने रखी। उन्होंने बताया कि इससे पहले क्लब के इलेक्शन 8 मार्च 2016 में हुए थे। इतने प्रतिष्ठित क्लब के इलेक्शन क्यों नहीं हुए इसका सदस्यों के पास कोई उचित जवाब नहीं। सदस्यों का कहना है कि इलेक्शन नहीं कराने के पीछे निहित स्वार्थ हैं। कोर्ट का किस्सा तो केवल टालने का बहाना भर था। सदस्यों से यह भी पूछा गया कि क्लब के अकाउंट में कितनी राशि है जिसके बारे भी उन्हें कुछ नहीं मालूम। सदस्यों से पूछा गया कि इतना प्रतिष्ठित क्लब और इतने सारे वीआईपी मेंबर लेकिन फिर भी चुनाव न होने को लेकर कोई सवाल क्यों नहीं करता तो मेंबरों ने बताया कि कोई बोलना नहीं चाहता। सब अच्छे बने रहना चाहते हैं।

क्लब की एगजीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग मार्च 2024 में

चंडीगढ़ क्लब की की एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग बुला ली गई है। यह मीटिंग मार्च 2024 में यानि साल के पहले क्वार्टर में होगी। चंडीगढ़ क्लब के अध्यक्ष संदीप साहनी ने हर माह निकलने वाले न्यूज लैटर में यह जानकारी दी है। इस न्यूज लैटर में उन्होंने लिखा है कि 2024 चुनाव का वर्ष है। हमने वर्ष 2024 के पहले क्वार्टर में जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई है जिसमें एग्जीक्यूटिव कमेटी के इलेक्शन कराने का प्रपोजल है। इसका विस्तृत ब्यौरा जल्द शेयर किया जाएगा। उनकी तरफ से लिखा गया है कि अगर इस चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं तो चुनाव कैंपेन के लिये तैयार हो जाइए। अभी तक इस मीटिंग की तारीखें तो तय नहीं की गई हैं लेकिन मेंबरों को उम्मीद बंधी है कि अब क्लब के इलेक्शन होंगे।

कई जज, मंत्री और वीआईपी हैं चंडीगढ़ क्लब के मेंबर

यूं तो चंडीगढ़ में कई गोल्फ क्लब, चंडीगढ़ प्रेस क्लब चंडीगढ़ क्लब शहर का सबसे पुराना क्लब है। इस क्लब के साथ कई वीआईपी जिनमें जज, आईएएस अधिकारी, पंजाब-हरियाणा के मंत्री, उद्योगपति व बड़े व्यापारी जुड़े हुए हैं। इस क्लब की स्थापना 1957 में हुई थी। साढ़े 8 एकड़ में यह क्लब बना हुआ है। बताया जाता है कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर का यह सबसे बड़ा क्लब है। क्लब के 8 हजार सदस्य बताये जाते हैं लेकिन इसमें से केवल 6500 की वोट है। क्लब की सदस्यता भी बड़ी महंगी है। 4.5 लाख रुपये देकर क्लब का मेंबर बनाया जाता है। क्लब के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 10 पदों के लिये चुनाव होते हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा इसके 8 एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिये चुनाव होंगे। चुनाव के बाद निर्वाचित बॉडी दो मनोनीत एग्जीक्यूटिव मेंबरों को चुनती है।

पूरे सप्ताह भर चलेगा क्लब में नये साल का जश्न

चंडीगढ़ क्लब में नये साल का जश्न भी मनाया जा रहा है। क्लब 23 से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन करेगा। इस कार्निवाल के दौरान रुद्राक्ष बैंड और अन्य बैंड परफोर्म करेंगे। क्लब की ओर से सप्ताह भर समरोह व उत्सव होंगे। 23 व 24 दिसंबर को म्यूजिकेशन बैंड और रुद्राक्ष बैंड का लाइव प्रदर्शन होगा। 25 दिसंबर को एक्स-मास कार्निवाल और रणबीर कुमार द्वारा गजलें पेश की जाएंगी। महफिल-ए-कव्वाली रुहदारी क्ववाल 26 को गुरमेहर द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। 27 दिसंबर को दृष्टिबाधितों के संगीत समूह डिवाइन आइज द्वारा कला का प्रदर्शन होगा। 28 दिसंबर को इंडियन आइडल फेम सलमान अली अपनी गायकी से सराबोर करेंगे। 29 दिसंबर को इंडियन ओशन बैंड का लाइव प्रदर्शन जबकि 30 दिसंबर को पूर्व मिस इंडिया अपराजिता शर्मा फैशन शो की कोरियोग्राफी करेंगी जबकि नये साल के जश्न में पंजाबी गायक हरभजन मान का लाइव शो होगा।