चंडीगढ़ में कार में आग लगी; PGI आया था परिवार, तेज धुंए के साथ जलने लगी गाड़ी
Chandigarh Car Fire Near PGI
Chandigarh Car Fire Near PGI: चंडीगढ़ में हरियाणा नंबर की एक रिनॉल्ट कार आग का शिकार हो गई। घटना के वक्त कार में एक पूरा परिवार मौजूद था। वो तो गनीमत रही कि समय रहते परिवार कार से बाहर हो गया। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि, कार में आग PGI के नजदीक लगी। कार में सवार परिवार पीजीआई इलाज के लिए आया था।
आगे बोनट से उठी आग
बताया जाता है कि, जब परिवार पीजीआई से आकर कार में बैठा और कार चलाई तो इस दौरान कार के अगले बोनट से कुछ जलने सी बदबू आने लगी और देखते-देखते कुछ ही सेकेंड में बोनट में आग लग गई। तेज धुआं निकलने लगा। हालांकि, इस दौरान परिवार ने सूझ-बूझ से काम लिया और बिना घबराए गाड़ी से बाहर हो गया।
कार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश
इधर, कार से परिवार से बाहर निकलते ही आस-पास के लोगों द्वारा कार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। वहीं फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर टीम आग पर काबू पा लिया। माना जा रहा है कि, आग बोनट में शॉट सर्किट की वजह से लगी।