चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में मचा हड़कंप, अचानक बज उठा खतरे का सायरन... देखें फिर क्या हुआ?
Chandigarh Burail Jail News
Chandigarh News : चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में वीरवार को अचानक बजे खतरे के सायरन ने भारी हड़कंप मचा दिया| सायरन के बजने पर जहां जेल में बंद कैदियों में खासी हड़बड़ी पैदा हो गई तो वहीं जेल प्रशासन हरकत में आते देखा गया| इधर, जेल में खतरे का सायरन बजने पर चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारियों सहित कई अलग-अलग टीमें भी मौके पर पहुंच गईं| जिसके बाद एक्शन मोड में बुड़ैल जेल का मुआयना शुरू कर दिया गया|
हालांकि, कुछ देर बाद मालूम पड़ा कि ये सब कुछ चंडीगढ़ पुलिस की ही एक प्लानिंग थी| यानि यह पूरी घटना एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) निकली| यह मॉक ड्रिल करके यह जांच की गई कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है तो इस बीच एक्शन कैसा रहेगा| मॉक ड्रिल से तैयारियों और सक्रियता की जांच की गई|
बुड़ैल जेल एक बेहद संवेदनशील जोन...
बतादें कि, चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में हर प्रकार के एक से एक बड़े अपराधी बंद हैं| बुड़ैल जेल एक बेहद संवेदनशील जोन है| ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था में कोताही नहीं बरती जा सकती| ध्यान रहे कि, हाल ही में बुड़ैल जेल के पास एक बम मिला था| जिसे बाद में बम स्क्वायड टीम ने डिफ्यूज किया था| इस घटना के बाद से चंडीगढ़ पुलिस में बुड़ैल जेल को लेकर सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है|
रिपोर्ट - रंजीत शम्मी