चंडीगढ़ के फायर ऑफिसर ने रिश्वत में गवां ली इज्जत: सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा, आज कोर्ट ने उठाया यह कदम

चंडीगढ़ के फायर ऑफिसर ने रिश्वत में गवां ली इज्जत: सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा, आज कोर्ट ने उठाया यह कदम

Chandigarh bribe accused fire officer send to judicial custody

Chandigarh bribe accused fire officer send to judicial custody

Chandigarh News : रिश्वत बड़ी बुरी बला है| यह इज्जत ले डालती है लेकिन लोग तब भी नहीं मानते| फिलहाल, एक ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सामने आया है| जहां एक फायर ऑफिसर 30 हजार रुपए रिश्वत के चक्कर में अपनी इज्जत गवां बैठा| सीबीआई ने फायर ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| वहीं, आज इस फायर ऑफिसर को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया| जहां से फायर ऑफिसर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है| आरोपी फायर ऑफिसर की पहचान सुरजीत सिंह के रूप में हुई है|

एनओसी जारी करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत .....

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 36 के एक शोरूम मालिक को एनओसी चाहिए थी। इसके लिए उसकी फायर ऑफिसर सुरजीत सिंह से बात हुई| आरोप है कि इस दौरान फायर ऑफिसर सुरजीत सिंह ने एनओसी जारी करने के लिए 35 हज़ार रुपए की डिमांड की| जिसके बाद सेक्टर 36 के शोरूम मालिक ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। वहीं, इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने शोरूम मालिक से फायर ऑफिसर सुरजीत सिंह से सौदा तय करने को कहा| ताकि फायर ऑफिसर सुरजीत सिंह को रंगे हाथ पकड़ा जा सके| वहीं, शोरूम मालिक और आरोपी फायर ऑफिसर के बीच फोन के जरिए 30 हज़ार रुपए में सौदा तय हुआ|

घर के पास पैसे देने के लिए बुलाया ....

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी फायर ऑफिसर ने शोरूम मालिक को पैसे देने के लिए सेक्टर 38 वेस्ट अपने घर के पास पैसे देने के लिए बुलाया था| जहां पहले से ही सीबीआई पहुंच गई| जैसे ही शोरूम मालिक और फायर ऑफिसर में पैसे का लेनदेन हुआ| ट्रैप लगाए बैठी सीबीआई ने फायर ऑफिसर को रंगेहाथ दबोच लिया| फायर ऑफिसर को पकड़ने के बाद सीबीआई उसे स्टेशन फायर ऑफिसर के कार्यलय लेकर गई। यहां सीबीआई ने छानबीन की और आरोपी फायर ऑफिसर के कार्यालय में रखी अलमीरा से लैपटॉप और कुछ कागजात अपने कब्जे में लिए हैं। सीबीआई जांच करेगी कि पकड़े गए आरोपी ने क्या पहले भी इस तरह से कोई एनओसी जारी की थी।

रिपोर्ट - रंजीत शम्मी