United Arab Emirates: चंडीगढ़ ने तोड़ा संयुक्त अरब अमीरात का रिकार्ड
United Arab Emirates: चंडीगढ़ ने तोड़ा संयुक्त अरब अमीरात का रिकार्ड
छह हजार लोगों ने बनाया तिरंगा,फौगाट ने गाये तराने
मीनाक्षी लेखी व राज्यपाल ने किया आगाज़,योगेश्वर दत्त रहे मौजूद
चंडीगढ़। United Arab Emirates: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में छह हजार युवाओं ने तिरंगा फॉरमेशन(tricolor formation) बनाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड(Guinness Book of World Records) में नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट व भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेश्वर दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल(Governor Banwarilal) व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सबको बधाई दी।
गजेंद्र फौगाट ने बताया कि इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में लगभग साढे 4000 युवाओं ने उनके अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज की संरचना की थी। उसका रिकॉर्ड ध्वस्त(record broken) करते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा,पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लगभग 6000 युवक व युवतियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की संरचना की। इस अवसर पर गजेंद्र फोगाट ने युवाओं को तिरंगा गीत सुनाया।
शान तिरंगे आली हम सबको अपनी जान से प्यारी-सारी दुनिया के झंडे पर म्हारा एक तिरंगा भारी इस गीत पर युवा खुल के झूमे। इस मौके पे हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।