चंडीगढ़ से मनीष तिवारी की सांसदी को हाईकोर्ट में चुनौती; चुनाव में BJP उम्मीदवार रहे संजय टंडन ने दायर की याचिका, लगाया ये आरोप
Chandigarh BJP Sanjay Tandon Challenge MP Manish Tiwari In High Court
Chandigarh MP Manish Tiwari: चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अब सियासी लड़ाई सामने आने लगी है। कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी की सांसदी को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। लोकसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार रहे संजय टंडन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि, मनीष तिवारी की जीत रद्द की जाए।
टंडन ने अपनी अपील में आरोप लगाया है कि, लोकसभा चुनाव दौरान मनीष तिवारी की भ्रष्ट आचरण में संलिप्तता रही है। साथ ही तिवारी ने भ्रष्ट आचरण के साथ जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में अब 9 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। फिलहाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर होने से मनीष तिवारी की सांसदी पर नया संकट सा पैदा हो गया है। मालूम रहे कि, इससे पहले चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव परिणाम के दौरान वोटों की गिनती को लेकर भी हंगामा खड़ा हो चुका है।
4 जून को जारी हुआ लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट 4 जून 2024 को जारी किया गया था। चंडीगढ़ में कांग्रेस-आप इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने 2,504 वोटों के मामूली अंतर से बीजेपी के संजय टंडन को हराया था। तिवारी ने 2,16,657 वोट पाकर चंडीगढ़ संसदीय सीट पर जीत हासिल की, जबकि संजय टंडन को 2,14,153 वोट मिले। वोटों की गिनती कुल 15 राउंड में की गई थी। इस बीच संजय टंडन और मनीष तिवारी दो के बीच ही सीधा और कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला था।
चंडीगढ़ के चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे
बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार मनीष तिवारी समेत इस बार के चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव-2024 में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। उम्मीदवारों में कई आजाद उम्मीदवार थे। वहीं अकाली दल से चंडीगढ़ में कोई उम्मीदवार नहीं था। जबकि चंडीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी से डॉ रितु सिंह उम्मीदवार थीं। डॉ रितु सिंह तीसरे नंबर पर रहीं। मुक़ाबला केवल मनीष तिवारी और संजय टंडन में ही सीधे तौर पर हुआ।