चंडीगढ़ में BJP सांसद किरण खेर का छलका दर्द; वोट डालने आईं तो बोलीं- पार्टी में मुझे इग्नोर किया गया, कार्यक्रमों के मैसेज नहीं दिए गए
Chandigarh BJP MP Kirron Kher Statement On Party Leaders News Update
Chandigarh BJP MP Kirron Kher: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शनिवार को वोटिंग हुई। इस दौरान चंडीगढ़ के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर लोग अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। इस बीच शहर की मौजूदा बीजेपी सांसद किरण खेर भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ आईं। जहां इस दौरान पार्टी में अपने अस्तित्व को लेकर उनका दर्द छलक उठा।
दरअसल, जब किरण खेर से सवाल किया गया कि, क्या उन्हें उम्मीद है कि उनके काम बीजेपी को जीत दिला पाएंगे। इसके जवाब में खेर ने कहा कि, उनके कामों का बहुत प्रचार नही हुआ। पार्टी में कुछ लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया। उन्हें कई कार्यक्रम के मैसेज नहीं मिलते थे। वहीं किरण खेर पार्टी में आपसी अंदरूनी मतभेद को लेकर भी बोलीं।
क्या कहा किरण खेर ने?
किरण खेर ने कहा कि, मेरे कामों का बहुत प्रचार नहीं किया गया। अगर मेरे कामों का प्रचार किया गया होगा तो रिज़ल्ट अच्छा मिलेगा। खेर ने कहा कि, मैं बीजेपी के साथ तो हूं लेकिन बहुत सारे पार्टी के कार्यक्रमों की मुझे जानकारी ही नहीं मिली। मुझे मैसेज नहीं दिया गया। मुझे नहीं बुलाया गया। मुझे पता भी नहीं चला और कई कार्यक्रम हो गए। जिन कार्यक्रमों में मुझे बुलाया गया, मैं वहाँ गई।
किरण खेर ने कहा कि, मुझे पार्टी ने इग्नोर नहीं किया, बल्कि आपसी मतभेदों के चलते कुछ नेताओं ने अपने स्तर पर ऐसा किया। किरण खेर ने कहा कि, चंडीगढ़ में शुरू से ही बीजेपी के अंदर आपसी मतभेद चलता रहा है, इसीलिए बीजेपी हाईकमान ने मुझे यहां भेजा था। लेकिन इस वक्त मुझे लगता है कि, जब वोटिंग की बात आती है तो सब साथ चलते हैं। बता दें कि, इस बार किरण खेर की टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को चंडीगढ़ के चुनावी मैदान में उतारा है।
चंडीगढ़ के चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार
इस बार के चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव-2024 में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोंक रहे हैं। उम्मीदवारों में कई आजाद उम्मीदवार हैं। जबकि बीजेपी की तरफ से संजय टंडन, कांग्रेस-आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। अकाली दल से चंडीगढ़ में कोई उम्मीदवार नहीं है।
जबकि बहुजन समाज पार्टी से डॉ रितु सिंह उम्मीदवार हैं। वहीं इस बार चंडीगढ़ में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी और बीजेपी के संजय टंडन में कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों के बीच सीधा और कड़ा मुक़ाबला है। 2019 और 2014 के चुनाव में चंडीगढ़ की सीट बीजेपी के खाते में गई थी।
4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। आज शाम के बाद चंडीगढ़ समेत पूरे देश की नजरें अब चुनाव रिजल्ट पर गढ़ जाएंगी। इससे पहले एग्जिट पोल (Lok Sabha Chunav Exit Poll) सामने आने लगेंगे। जिनमें सर्वे के आधार पर यह बताया जाएगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही है?