चंडीगढ़ में फिर बम; ASOD क्लब में होने की सूचना मिली, एरिया खाली कराकर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन तो...
Chandigarh ASOD Club Bomb News
Chandigarh ASOD Club Bomb News: अभी कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ जिला अदालत में बम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद तत्काल एक्शन मोड में आते हुए चंडीगढ़ पुलिस की डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड जैसी तमाम यूनिटें मौके पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने में जुट गईं थीं लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। हां कुछ संदिग्ध मिला तो वो एक बैग। जिसमे पानी की एक बोतल थी और एक टिफिन था। बाद में जांच के बाद ये सामान भी सामान्य पाया गया. लेकिन अब एक ऐसी ही खबर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 से सामने आई है।
दरअसल, सोमवार दोपहर चंडीगढ़ पुलिस को सेक्टर-26 स्थित ASOD क्लब में बम होने की सूचना मिली। बस फिर क्या था। इस सूचना के बाद चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं और एरिया खाली कराकर बम को ढूढ़ने का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
बम होने की सूचना अफवाह निकली
बतादें कि, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में बम होने की सूचना अफवाह निकली। क्लब में लाख ढूढ़ने के बाद कोई बम नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस ने अफवाह फ़ैलाने के संबंध में FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि, एएसओडी सेक्टर-26 चंडीगढ़ के मैनेजर को परिसर में बम के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी