Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic| चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर हाय-तौबा; भारी ट्रैफिक जाम से लोग बेचैन

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर हाय-तौबा; भारी ट्रैफिक जाम से लोग बेचैन, ट्रक के रॉन्ग साइड आने से हादसा, इन तस्वीरों में देखें पूरा हाल

Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic

Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic Jam

Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic: एक तो सोमवार का दिन और ऊपर से बारिश। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर आज लोग हाय-तौबा बोल गए। सुबह से अब तक हाईवे पर लगातार भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। कई किलोमीटर लंबे जाम में लोग अपने वाहनों के साथ घंटों से फंस रखे हैं। ट्रैफिक में फँसने के चलते लोग बेचैन हैं।

खासकर डेराबस्सी-जीरकपुर के बीच स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है। डेराबस्सी-जीरकपुर के बीच अप-डाउन दोनों लेन पर ट्रैफिक फंस रहा है। यानि एक तरफ जहां चंडीगढ़ आने वाले लोग ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं तो वहीं चंडीगढ़ की तरफ से डेराबस्सी-जीरकपुर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic

ट्रैफिक जाम में हादसे भी हो रहे

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ट्रैफिक जाम के बीच होटल पार्क प्लाज़ा के नजदीक एक हादसा भी हुआ। यहां एक बड़ा ट्रक अपनी लेन से हटकर दूसरी लेन पर आ गया। जहां ट्रक के गलत लेन पर आने के चलते उक्त लेन के वाहनों की टक्कर भी हुई। हालांकि, ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था।

 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic

फिलहाल, चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ट्रैफिक की स्थिति कब तक सामान्य होती है? इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ट्रैफिक कर्मचारी मौके पर जाम खुलवाने में लगे हुए हैं। जब तक हाईवे पर ट्रैफिक नॉर्मल नहीं हो जाता तब तक तो यही सलाह है कि आप चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर यात्रा करने से बचें। वरना बुरे फंस जाएँगे। न इधर की रहेंगे और न उधर के। फिर आपको ट्रैफिक में फँसकर धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा और ऐसे में फिर आप बेचैन होंगे।

 

सोमवार को रहता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर वैसे तो हर दिन ही ट्रैफिक ज्यादा रहता है। लेकिन सोमवार को सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है। क्योंकि यह हाईवे अंबाला के साथ-साथ हरियाणा अन्य इलाकों को जोड़ने के साथ दिल्ली का सीधा रूठ है। दिल्ली-अंबाला से काम के सिलसिले में लोग चंडीगढ़ आते रहते हैं। वहीं इन दिनों चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर थोड़ा ज्यादा ट्रैफिक इसलिए बढ़ा हुआ है क्योंकि बातया जा रहा है कि, अंबाला से आने पर चंडीगढ़ की तरफ आने वाला वैकल्पिक मार्ग जो है। जो मुबारकपुर होते हुए ढ़कोली-पंचकुला से चंडीगढ़ आता है। वो घग्गर नदी में उफान के चलते जल भराव होने से बंद है।

 Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic
Chandigarh-Ambala Highway Heavy Traffic