चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा निर्माण के लिए तीन जमीनों का दिया विकल्प
चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा निर्माण के लिए तीन जमीनों का दिया विकल्प
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया तीनों जमीनों का निरीक्षण
-रेलवे चौक से आईटी पार्क की तरफ जाते वक्त मुख्य सडक़ से दाईं ओर खाली जगह का पहला विकल्प
-मध्यमार्ग पर कलाग्राम के सामने मनीमाजरा की ओर दूसरा विकल्प
-तीसरा स्थान राजीव गांधी आईटी पार्क के पास
चंडीगढ़, 4 जून (साजन शर्मा)
चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा के अलग निर्माण के लिए सरकार को जमीन देने की मांग पर रजामंदी दे दी है। प्रशासन ने हरियाणा सरकार को तीन जगह में से एक का चुनाव करने का भी विकल्प दिया है। जहां सहमति बनेगी वहां की जमीन सरकार को विधानसभा बनाने के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि इसमें दो जगह तो पहले भी प्रशासन देने की पेशकश कर चुका था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने यह कहते हुए ऐतराज उठाया था कि दोनों जगहें शहर के आऊटर में हैं लिहाजा प्रशासन को शहर के बीचों बीच ही कहीं जगह उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने पुरानी विधानसभा के आसपास व वीआईपी एरिया में जगह उपलब्ध कराने की मांग की थी।
जो तीन जगहों में से एक का चुनाव करने का विकल्प हरियाणा सरकार को दिया गया है उसमें रेलवे चौक से आईटी पार्क की तरफ जाते वक्त मुख्य सडक़ से दाईं ओर जगह खाली है। इस जगह नई हरियाणा विधानसभा का निर्माण हो सकता है। दूसरी जगह मध्यमार्ग पर कलाग्राम के सामने मनीमाजरा की ओर है जबकि तीसरा स्थान राजीव गांधी आईटी पार्क के पास है। तीसरा विकल्प अभी तक हरियाणा सरकार को नहीं मिला था लिहाजा देखने वाली बात यह होगी कि तीसरे स्थान पर रजामंदी बनती है या पहले दो स्थानों में से एक पर। हरियाणा विधानसभा सचिवालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी की तरफ से प्रेस नोट में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने सैद्धांतिक तौर पर हरियाणा के नए विधान भवन के लिए भूमि देने की बात मान ली है। प्रशासन से चंडीगढ़ में तीन स्थानों को लेकर बात चल रही है। हरियाणा के मुखयमंत्री मनोहरलाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता 4 जून शनिवार को प्रात: 10 बजे इन स्थानों का मुआयना किया। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।