Chandigarh Administration finally released the list of nominated councilors, stamped on the news of Arth Prakash
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ प्रशासन ने मनोनीत पार्षदों की सूची की जारी, अर्थ प्रकाश की खबर पर लगी मुहर

Chandigarh Administration finally released the list of nominated councilors, stamped on the news of

Chandigarh Administration finally released the list of nominated councilors, stamped on the news of

चंडीगढ़ (अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा)। चंडीगढ़ प्रशासन ने आखिरकार मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे 9 मनोनीत पार्षदों की सूची जारी कर दी। इस सूची की बड़ी देर से प्रतीक्षा थी। हालांकि अर्थ प्रकाश ने 11 अक्तूबर को प्रकाशित कर दी थी, लेकिन एक नाम को लेकर काफी विवाद बना हुआ था, लेकिन आखिर में भाजपा का यह आखिरकार सतेंद्र सिंह सिद्धू अपना नाम डलवाने में कामयाब हो गए। सतेंद्र सिंह सिद्धू का नाम सोनम वर्मा का कट गया है। जानकारी के अनुसार सेक्रेट्री लोकल गवर्नमेंट विजय नादेव रॉव जाडे ने यह सूची जारी की। इस सूची में अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है। 

न्यू इंदिरा लेबर कालोनी, मनीमाजरा की श्रीमति गीता चौहान, पंजाब इंजीनियरिंग कालेज, सेक्टर 12 के अनिल मसीह, सेक्टर 33 के डॉ. रमनीक सिंह बेदी, नैक, मनीमाजरा के अमित जिंदल, सेक्टर 37 के उमेश घई, सारंगपुर के सतिंदर सिंह सिद्धू, बहलाना के डा. नरेश पांचाल, दरिया के धर्मिद्र सैनी व सेक्टर 36 की श्रीमति मोहिंदर कौर को इस सूची में जगह मिली है। पंजाब म्यूनिसिपल कारपोरेशन एक्ट, 1976 के क्लॉज (2), सब-सेक्शन 3 ऑफ सेक्टर 4 के तहत मनोनीत पार्षदों की सूची प्रशासक की मंजूरी के बाद जारी की गई है। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के पास फाइनल होने के लिए सूची काफी दिन से पड़ी थी लेकिन राजनीतिक कारणों से यह जारी नहीं हो पा रही थी क्योंकि भाजपा समेत पार्टी से जुड़े अन्य सभी धड़े अपने स्तर पर नाम डलवाने को लेकर जोर आजमाइश कर रहे थे। 

सूत्रों के अनुसार बीते दिसंबर में भी कुछ नाम अपने स्तर पर लोगों ने प्रशासक के पास भेजे थे लेकिन प्रशासक ने इन नामों को वापिस प्रशासन के पास भेज दिया था। लोगों में लगातार मनोनीत पार्षदों की सूची में देरी चर्चा का विषय बन गई थी। यहां बता दें कि नगर निगम के इस मर्तबा डीलिमिटेशन के बाद 35 वार्ड बने थे। 35 जीते पार्षदों के अलावा यह 9 मनोनीत पार्षद रहेंगे और नगर निगम के अहम मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे।