चंडीगढ़ प्रशासन ने नये सिरे से गठित की प्रशासक की एडवाइजरी कौंसिल, प्रशासक होंगे चेयरमैन तो उसके अलावा कौंसिल में 59 मेंबर शामिल
- By Krishna --
- Friday, 23 Dec, 2022
Chandigarh Administration constituted afresh Administrator's Advisory Council
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
Chandigarh Administration constituted afresh Administrator's Advisory Council : चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने नये सिरे से चंडीगढ़ प्रशासक (Chandigarh Administrator) की एडवाइजरी कौंसिल (advisory council) गठित कर दी है। चंडीगढ़ के विकास के मुद्दों व नीतिगत मुद्दों पर यह कमेटी प्रशासक को राय देती है। समाज के विभिन्न वर्गों से इस एडवाइजरी कौंसिल में प्रतिनिधि लिये गए हैं जिन्हें अपने अपने क्षेत्र का अच्छा खासा अनुभव है। कमेटी के चेयरमैन प्रशासक होंगे।
इसके अलावा कुल 59 मेंबर इस कौंसिल (59 members in the council) में बनाये गए हैं। इसमें सांसद किरण खेर, नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर, एडीशनल सॉलीसिटर जनरल सत्यपाल जैन, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा चंडीगढ़ के प्रधान अरुण सूद, चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की, शिरोमणि अकाली दल, चंडीगढ़ के प्रधान हरदीप सिंह बुटरेला, पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल, भाजपा,चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान संजय टंडन, चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान जसबीर सिंह गिल, व्यापार मंडर के प्रधान चरनजीव सिंह, सीआईआई, नार्दन रीजन के चेयरमैन राजीव कालिया, क्रॉफेड के चेयरमैन हितेश कुमार पुरी, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन मनमोहन सिंह, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के चेयरमैन शिवदेव सिंह, चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के प्रधान कर्नल एचएस चहल, चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर 1 के प्रधान संदीप साहनी, रोटरी क्लब के प्रधान विनोद कपूर, फिक्की के प्रधान जीबी सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डा. रमणीक शर्मा, रिटायर्ड जस्टिस जसबीर सिंह, ले. जनरल केजे सिंह, चंडीगढ़ प्रेस क्लब के प्रधान सौरभ दुग्गल, रिटायर्ड आईपीएस वीके कपूर, आईएएस रिटायर्ड विवेक अत्रे, पंकज खन्ना, हिस्टोरियन बीएन गोस्वामी, केडीडीएल लिमिटेड के चेयरमैन आरके साबू ,पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व एडवोकेट जनरल मनमोहन सिंह सरीन, चंडीगढ़ कालेज ऑफ आर्किटेक्चर के पूर्व प्रिंसिपल प्रो. रजनीश वत्स, श्रीमति ज्योत्सना विग, विनीत जोशी, राधेश्याम गर्ग, युद्धवीर सिंह कौड़ा, एमसी में विपक्ष के नेता योगेश ढींगरा, पीयू के वीसी राजकुमार, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. सतिंदर कौर सचदेवा, पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एमएस विग, पंजाब के इससे पहले रिटायर्ड चीफ सेक्रेट्री करण अवतार सिंह, हरियाणा के इससे पहले रिटायर्ड चीफ जस्टिस विजय वर्धन, एसजीपीसी के प्रतिनिधि लखवीर सिंह, रिटायर्ड आर्किटेक्ट एसडी शर्मा, एनजेडसीसी के डायरेक्टर फुरकन खान, फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, यूटी के प्रधान बलजिंदर सिंह, लायंस क्लब के प्रधान आरआर अनेजा, मेजर जनरल एमएस कांदल, रीजनल स्पाइन इंजरी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजबहादुर, चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान कमलजीत सिंह पंछी, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान एमपीएस चावला, लघु उद्योग भारती के वाइस प्रधान राकेश रतन अग्रवाल, पंजाब यूनिवर्सिटी के सोशोलॉजी विभाग के पूर्व प्रो. एसके गुप्ता, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, अनामिका वालिया, पूर्व मेयर देवेश मौदगिल, इंडस्ट्रियल शैड वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अवि भसीन, जतिंदर पाल मल्होत्रा, ग्लैडविन जोन हार्डी व रिटायर्ड कर्नल इरशाद खान शामिल किये गए हैं।