चंडीगढ़ प्रशासन का फैसला; 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल इस तारीख तक बंद किए, भीषण ठंड के चलते आदेश जारी
Chandigarh Administration Closed Schools Due To Cold Weather Order
Chandigarh Schools Closed: भीषण ठंड के चलते चंडीगढ़ में एक बार फिर स्कूलों को बंद रखने का सिलसिला आगे बढ़ गया है। दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला किया है कि शहर में अब 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 25 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस बीच 5वीं तक सभी क्लासेज फिजिकल मोड की जगह ऑनलाइन मोड में तय समयानुसर लगाई जा सकेंगी। जबकि 5वीं क्लास से ऊपर के सभी स्कूल मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए खोले जा सकते हैं। प्रशासन ने स्कूलों पर ही इसका फैसला छोड़ा है।
हालांकि, प्रशासन ने स्कूलों को यह भी कहा है कि अगर स्कूल छठी क्लास से 8वीं क्लास तक की क्लासेज स्कूल में लगा रहे हैं तो उन्हें ठंड को लेकर उचित सावधानी बरतनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंड की चपेट आकर बीमार न पड़ पायें। वहीं प्रशासन ने कहा कि 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज पहले की तरह ही फिजिकल मोड में तय समयानुसर चलेंगी।
छुट्टी 4 बजे से पहले करनी होगी
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा के निदेशक एचपीएस बराड़ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, इन दिनों कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है और ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों को झेलना पड़ता है। बच्चे ठंड के संपर्क में आने से बचें इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 5वीं क्लास तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 25 जनवरी तक बंद कर दिये हैं। इस दौरान 8वीं तक सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड पर चल सकेंगी। लेकिन फिजिकल मोड में कोई कक्षाएं नहीं होंगी।
वहीं आदेश में आगे कहा गया कि, छठी क्लास से 8वीं क्लास तक की क्लासेज या 9वीं से 12वीं तक के लिए क्लासेज स्कूल में लगती हैं तो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 9.30 बजे से पहले नहीं नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही शाम 4 बजे से पहले स्कूलों को बंद करना होगा। आदेश में कहा गया कि स्कूलों को इन कक्षाओं के लिए समय निर्धारित करते समय विशेष रूप से सुबह और देर शाम की ठंड और बच्चों को स्कूल आने-जाने में लगने वाले समय को ध्यान में रखना चाहिए।
20 जनवरी तक बंद किए गए थे 8वीं क्लास तक स्कूल
ध्यान रहे कि, इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने 8वीं क्लास तक सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 20 जनवरी तक बंद किए थे। इसके बाद 21 जनवरी को संडे आ गया और फिर 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूल बंद रहे। वहीं जब 23 जनवरी से स्कूल खुलने वाले थे तो प्रशासन का नया आदेश आ गया।
आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत के इलाकों में इन दिनों जबरदस्त ठंड हो रही है। धुंध और शीत लहर के चलते लोग गलन से कपे जा रहे हैं। लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी अगले 2 से 3 दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलना मुश्किल है। अभी ठंड में ठिठुरना ही पड़ेगा। इसके बाद मौसम का तापमान बढ़ना शुरू हो सकता है। जिसके बाद ठंड में कमी आ सकती है।