Chandigarh AAP Councilor Joins BJP| चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले 'खेला'; AAP पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने BJP जॉइन की
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले 'खेला'; AAP पार्षद की BJP में ज्वाइनिंग, फिर घट गई 'झाड़ू' वाले पार्षदों की संख्या, 'कमल' मजबूत हुआ

Chandigarh AAP Councilor Lakhbir Singh Billu Joins BJP

Chandigarh AAP Councilor Lakhbir Singh Billu Joins BJP

Chandigarh AAP Councilor Joins BJP: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव-2024 से पहले बड़ा खेला हो गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी जॉइन कर ली है। बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, सांसद किरण खेर व पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन ने लखबीर सिंह बिल्लू की बीजेपी में ज्वाइनिंग कराई। इस दौरान बबला समेत बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। लखबीर सिंह वार्ड नंबर 31 से पार्षद हैं। वहीं लखबीर सिंह के अलावा आप कार्यकर्ता कुलबीर सिंह, मनप्रीत कुमार, पप्पू तथा अशोक कुमार ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

लखबीर सिंह बिल्लू बोले- नीतियों से प्रभावित हूं

बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और भाजपा के नेतृत्व में चंडीगढ़ में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, इन्ही बातों से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। हाल ही में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है जिससे उन्हें भाजपा में शामिल होने की और प्रेरणा मिली है।

लखबीर सिंह के आने से पार्टी में मजबूती आएगी

आप पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू के बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो पूर्ण रूप से देश सेवा के लिए समर्पित है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पल देश वासियों की सेवा में लगे रहते हैं। उनके नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है तथा पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की इन लोकहित योजनाओं से आकर्षित होकर ही अनेक व्यक्ति आए दिन बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जहां इसी कड़ी में आज लखबीर सिंह भी आप छोड़कर बीजेपी में आए हैं। लखबीर सिंह का पार्टी में स्वागत है। मल्होत्रा ने कहा कि लखबीर सिंह के आने से पार्टी में मजबूती आएगी तथा उनको पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।

फिर घट गई 'झाड़ू' वाले पार्षदों की संख्या, कमल मजबूत हुआ

बहराल, लखबीर सिंह बिल्लू के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक बार फिर से चंडीगढ़ में 'झाड़ू' वाले पार्षदों की संख्या घट गई। 2021 चंडीगढ़ निगम चुनाव में 14 पार्षद जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी AAP अब 12 पार्षदों के साथ आगे बढ़ेगी। इससे पहले भी एक पार्षद ने आप छोड़कर काँग्रेस का दामन थाम लिया था. वहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। मेयर चुनाव होने तक आप के और पार्षद भी टूट सकते हैं। फिलहाल लखबीर सिंह बिल्लू के आने से बीजेपी के पास अब कुल 15 पार्षद हो गए हैं। मेयर चुनाव में सांसद के एक वोट के साथ बीजेपी के पास कुल 16 वोट होंगे। वहीं काँग्रेस के पास इस समय पार्षदों की संख्या 7 है. जबकि अकाली के पास एक पार्षद है। चंडीगढ़ निगम निगम में पार्षदों की कील संख्या 35 है।