चंडीगढ़ में तेज रफ्तार SUV कार का कहर VIDEO; पहले दो लोगों को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकराई, हरियाणा के Ex DAG की गाड़ी
Chandigarh 27C Renault Duster SUV Car Accident Video
Chandigarh SUV Car Accident: चंडीगढ़ में सड़क हादसे थम नहीं रहे। अब शहर के सेक्टर 27-C उद्योगपथ के पास एक तेज रफ्तार SUV कार का कहर देखने को मिला है। यहां एक रेनॉल्ट डस्टर कार अपनी तेज रफ़्तारी में इतनी अनियंत्रित हो गई कि पहले दो लोगों को टक्कर मार दी और फिर इसके बाद डिवाइडर पर चढ़कर एक पेड़ से जा टकराई। कार की पेड़ से टक्कर काफी जबरदस्त रही। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
वहीं कार के पेड़ से टकराने की आवाज इतनी भीषण थी कि आसपास घरों से लोग बाहर निकलकर भागते दिखे। थोड़ी ही देर में मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की। हादसे में खास जानकारी यह मिल रही है कि यह कार हरियाणा के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष देशवाल की है। कार का नंबर -HR-04H-0006 है। हालांकि, इससे पहले शुरुवाती जानकारी में यह कार हरियाणा के मौजूदा एडवोकेट जनरल की बताई गई थी।
लड़का-लड़की को मारी टक्कर
बताया जा रहा है, यह हादसा मंगलवार सुबह 9-40 के आसपास हुआ। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि कार कहां से आ रही थी। लेकिन जब यह सेक्टर 27-C में पहुंची तो यहां पहले एक लड़का-लड़की को टक्कर मारी। इसके बाद तेज रफ़्तारी में आगे बढ़ते हुए थोड़ी ही दूर जाकर मकान नंबर 2403 के पास डिवाइडर पर चढ़ पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि, हादसे में दोनों लड़का, लड़की घायल हुए हैं साथ ही कार में मौजूद शख्स को भी चोट आई है। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
चंडीगढ़ के मटका चौक के पास हुआ था भीषण हादसा
इससे पहले हाल ही में चंडीगढ़ के मटका चौक के पास से एक भीषण हादसा सामने आया था। जहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने दो साइकिल सवारों को उड़ा डाला था। इस हादसे में एक साइकिल सवार की जान चली गई थी जबकि एक अन्य साइकिल सवार का इलाज अब तक चल रहा है। वहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ऑटो में कई सवारियाँ भी थीं। जिन्हें भी चोटें आईं थीं। हादसे के आरोपी चालक पर कार्रवाई की जा रही है।