चंदौली जीआरपी पुलिस ने 53.68 लाख रुपये की नगदी के साथ कैरियर गिरफ्तार किया

चंदौली जीआरपी पुलिस ने 53.68 लाख रुपये की नगदी के साथ कैरियर गिरफ्तार किया

Chandauli GRP Police Arrested Carrier

Chandauli GRP Police Arrested Carrier

Chandauli GRP Police Arrested Carrier: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 53 लाख रुपये की नकदी मिली है. पुलिस के अनुसार, यह रुपये ज्वेलरी हवाला का है, जिसे बनारस से कोलकाता ले जाया जा रहा था. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुशांत मंडल है. वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है. युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रावाई की जाएगी. युवक ने 500-500 के नोटों की गड्डियों को खाकी रंग के पेपर में पैक किया था. ऐसा इसलिए ताकि पहली नजर में लोगों को यह लगे कि इसमें किताबें या पेपर के पैकेट रखे हुए हैं.

 

रेलवे स्टेशन पर युवक के पास मिले 53 लाख रुपये (53 lakh rupees found with the young man at the railway station)

पुलिस ने जब इन पैकेट्स को खोला, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. बैग में दर्जनों पैकेट थे, जिनमें 500-500 के नोटों की गड्डियां छुपाई हुईं थीं. इनमें एक-दो गड्डियां 200 और 100 रुपये की भी थी. पुलिस ने जब नोटों को गिनना शुरू किया, तो उसमें 53 लाख 68 हजार रुपये निकले. 

इस मामले पर जीआरपी के डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी.

पुलिस के अनुसार हवाला का पैसा इधर-उधर किया जा रहा था (According to the police, hawala money was being moved here and there.)

प्लेटफार्म नंबर एक दो पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. उसे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुशांत मंडल निवासी मिदनापुर पश्चिम बंगाल बताया. उसके पिट्ठू बैग की चेकिंग की गई, तो उसमें से 53 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुए. आरोपी से इन रुपयों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह पढ़ें:

देवबंद में एनआईए ने की छापामारी: मस्जिद के इमाम को हिरासत में लियास कई घंटों की पूछताछ के बाद छोड़ा

जिस हेट स्पीच केस में आजम खान की गई थी विधायकी... उसमें हो गए बरी

कानपुर के 'गजब' चोर, 3 दोस्त करने गए VAN चोरी, किसी को नहीं आती थी चलाना, फिर लगाया जुगाड़