चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आई सूची, जाने किस देश में और कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के मैच की बात जब भी आती है दोनों देश के प्लेयर्स को छोड़कर बाकी पूरा देश इस मैच को जंग की तरह देखता है। भारत और पाकिस्तान के लोग काफी समय से इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि जल्द ही दोनों देश मैच में भिड़ने वाले हैं।
कब होगा मैच का आगाज़
आपको बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी वाला टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया है। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल यानी 2025 में 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया और इसीलिए भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में खेलेंगे। वन डे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीममें हिस्सा लेंगे जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। आपको बता दें आखिर बार 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
बड़ी मुश्किलों से हुआ मैच का आगाज़
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन बड़ी मुश्किलों के बाद हुआ क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर काफी खींचातानी हुई है। पाकिस्तान ने एक समय चैंपियंस ट्रॉफी का बॉय कट करने का संकेत भी दिया था। हालांकि आईसीसी के दखल के बाद पाकिस्तान ने नरमी दिखाई और फिर शर्ट के साथ हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया आईसीसी ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल पर मोहर लगाई और भारत पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगे बल्कि दोनों दुबई में ही मैच खेलेंगे।