उत्तराखंड में भयानक हादसा; अलकनंदा नदी के पास ट्रांसफार्मर फटा, करंट से 15 लोगों की मौत, कई घायल, मरने वालों में पुलिसवाले भी, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Chamoli 15 Deaths Due To Current After Transformer Explosion
Chamoli 15 Deaths Due To Current: उत्तराखंड में बड़ा भयानक हादसा हुआ है। यहां चमोली जिले में करंट दौड़ने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनकी हालत गंभीर है। CM पुष्कर सिंह धामी के अनुसार, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। सरकार घायलों की हर प्रकार से मदद करेगी। CM पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं। फिलहाल, इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। शुरुवात में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। लेकिन बाद में मृतकों की संख्या 15 हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड जवानों की भी मौत हो गई है।
अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से करंट दौड़ा
मिल रही जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में यह दर्दनाक हादसा अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने के चलते हुआ। बताया जा रहा है कि, ट्रांसफार्मर फटने के बाद करंट दौड़ गया। लोगों को बचने का मौका नहीं मिल सका और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। ADG लॉ-ऑर्डर देहरादून वी. मुरुगेसन ने बताया कि, करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
CM पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि, चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं। घायल हुए लोगों को उपचार हेतु तुरंत नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इसके साथ ही गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।