Challenge to Haryana CM, Home Minister Vij, see what Gurpatwant Singh Pannu said

हरियाणा सीएम, गृहमंत्री विज को चैलेंज, देखें गुरपतवंत सिंह पन्नू ने क्या कहा

Challenge to Haryana CM, Home Minister Vij, see what Gurpatwant Singh Pannu said

Challenge to Haryana CM, Home Minister Vij, see what Gurpatwant Singh Pannu said

चंडीगढ़। सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से हरियाणा सरकार को चैलेंज किया है। पन्नू ने ऑडियो जारी करते हुए कहा कि हरियाणा भी पंजाब का हिस्सा है। जून 84 में भारतीय फौज हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारों पर चढ़ी थी। इतिहास को दबाकर रखा है।

अब सिख 5 जून को नाडा साहिब, करनाल, कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारों में सिंहों और शहीदों के नाम पर अरदास करेंगे। 6 जून को अकाल तख्त से खालिस्तान रेफरेंडम की वोटों का ऐलान होगा। हरियाणा में भी खालिस्तान रेफरेंडम होगा। इसलिए हरियाणा के सिख गुरुद्वारों में अरदास करेंगे।

गुरपतवंत पन्नू पहले भी हरियाणा के नेताओं को धमकी दे चुका है। हरियाणा में कुछ जगहों पर खालिस्तान झंडा फहराने के लिए पैसे देने का भी लालच दे चुका है। सिरसा के कालांवाली में सिंहपुरा गांव में कुछ नाबालिग युवकों ने खालिस्तान का झंडा लगा भी दिया था, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।