जानें इस नवरात्रि पर कैसे करे मां लक्ष्मी को प्रसन्न, करें ये उपाए तो होगा धन-लाभ
- By Sheena --
- Saturday, 25 Mar, 2023
Chaitra Navratri Upay to get blessing and dhan from Maa Lakashmi.
Chaitra Navratri Upay : जैसा की सबको पता है कि चैत्र नवरात्रि के दिन शुरू हो चुके हैं और इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं। नवरात्रि के दौरान रोजाना पूजा-पाठ किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह समय देवी मां को प्रसन्न करने के लिए एकदम उचित होता है और इस समय में ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। आपको बतादें कि नवरात्रि (Navratri) के दौरान यदि आप कुछ खास उपाय करते हैं तो मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की भी विशेष कृपा आपको मिल सकती है। तो आइए जानते है कि नवरात्रि के दौरान किन कार्यों और उपायों से माता रानी को कर सकते है प्रसन्न।
यह भी पढ़े : Devi Brahmacharini: देवी ब्रह्मचारिणी की उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, की होती है वृद्धि
सिंदूर का इस्तेमाल के उपाय
धन-लाभ और घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिंदूर को पूजा की थाली में रख सकते हैं या माता को दूर्वा से तिलक लगा सकते हैं। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।
शुक्रवार के दिन पूजा
नवरात्रि के दौरान जो शुक्रवार पड़ रहा है उसमें महालक्ष्मी की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है। मान्यतानुसार मां लक्ष्मी के समक्ष चावल अर्पित करने चाहिए और साथ ही चावल से बनी खीर भी मां को भोग (Bhog) में लगाई जा सकती है। इससे घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं।
गुड़हल के फूल
घर में सुख-समृद्धि के द्वार खोलने के लिए गुड़हल के फूलों के उपाय किए जा सकते हैं। गुड़हल के फूल नवरात्रि की पूजा सामग्री में शामिल किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, गुड़हल के फूल को पर्स में रखा जा सकता है। अपनी अलमारी या धन रखने वाले डिब्बे में भी गुड़हल के फूल रखे जा सकते हैं। इन फूलों को नवरात्रि पर किए जाने वाले हवन में भी शामिल कर सकते हैं।
उपवास रखना
माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान देवी मां के लिए उपवास (Fast) रखना अत्यधिक शुभ होता है। उपवास रखने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और मां लक्ष्मी जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उनके जीवन के धन संबंधी कष्टों का निवारण कर देती हैं।