chairman and vice chairman took oath

Haryana : चेयरमैन सुनील शर्मा व वाइस चेयरमैन पूजा रानी को डीसी ने शपथ दिलाई

Chairman-Vice-chairman

chairman and vice chairman took oath

Chairman and vice chairman took oath : पंचकूला। मोरनी के जिला परिषद वार्ड 4 से मेंबर सुनील शर्मा थापली ने चेयरमैन और बरवाला के वार्ड 7 से मेंबर पूजा रानी ने वाइस चेयरमैन पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। लघु शौचालय में सुबह 11 बजे चेयरमैन सुनील शर्मा और वाइस चेयरमैन पूजा रानी को डीसी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सुनील शर्मा और पूजा पूजा रानी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शपथ लेने के बाद अपने नए कार्यालय में समर्थकों के साथ सुनील शर्मा पहुंचे। वहां उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि लोगों की जो भी गंभीर समस्याएं हैं उन्हें जिला परिषद के माध्यम से हल कराया जाएगा। हाउस मीटिंग होने के बाद जिले में विकास कार्यों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और जहां भी ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य के लिए फंड देने की जरूरत होगी वह दिया जाएगा। सुनील शर्मा ने जिला परिषद के मेंबरों का भी आभार जताया जिन्होंने डट कर उनका साथ दिया और आज उनके सहयोग से वह चेयरमैन बने हैं और उनकी भावनाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। सुनील शर्मा ने विधायक प्रदीप चौधरी एवं कांग्रेस पार्टी का भी आभार व्यक्त किया। गोपनीयता एवं पद की शपथ लेने के बाद विधायक प्रदीप चौधरी ने चेयरमैन सुनील शर्मा को बधाई देते हुए कहा की बड़े संघर्ष के बाद वो इस पद पर पहुंचे है। 

प्रदीप चौधरी भी रहे मौजूद

विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिला परिषद ग्रामीण विकास के लिए काम करती है और गांवों में विकास कार्यों से लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट तक जिला परिषद के जरिये सिरे चढ़ते हैं। पंचकूला जिला के लोगों ने सरकार के खिलाफ चेयरमैन बनाया और बीजेपी को 10 में से 10 सीटों पर हार मिली। इस मौके पर काफी संख्या में समर्थक और जिला परिषद मेंबर इस मौके पर मौजूद थे। जिला परिषद पंचकूला के नए चेयरमैन सुनील शर्मा को नई बिल्डिंग में कार्यालय मिला है।

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana: अमृत काल में संसद से बाहर आमजन पढ़ेगा राष्ट्रपति का अभिभाषण: धनखड़

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में होंगी 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताएं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गेम्स का लोगो व शुभंकर जारी कर खेलों का किया आगाज