Chadhuni came in support of Ranjit Bawa-Kanwar Grewal

रंजीत बावा-कंवर ग्रेवाल के समर्थन में आए चढूनी, बोले- सरकार इन्हें अकेला न समझे, पढ़ें क्या है मामला

Chadhuni came in support of Ranjit Bawa-Kanwar Grewal

Chadhuni came in support of Ranjit Bawa-Kanwar Grewal

Chadhuni came in support of Ranjit Bawa-Kanwar Grewal- चंडीगढ़। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni) अब पंजाबी सिंगर रंजीत बावा और कंवर ग्रेवाल (Singer Kanwar Grewal) के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने दोनों के यहां आईटी (IT) की रेड का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पंजाबी सिंगरों ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में किसानों का अच्छा साथ दिया। उन दोनों ने आंदोलन को लेकर अच्छे गाने लिखे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उन्हें अकेला न समझे।

पंजाब के जीरा में शराब फैक्ट्री (wine factory) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की चढ़ूनी ने निंदा की। उन्होंने कहा कि शराब फैक्ट्री से वहां का पानी जहरीला हो रहा है। किसान अपने आने वाली नस्लों को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हजारों लोग गंदा पीकर मौत का शिकार हो चुके हैं, पंजाब सरकार (Punjab Government) को फैक्ट्री संचालक के खिलाफ हत्या (Murder) की धारा में मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

किसान (Farmer) अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, जबकि पंजाब सरकार (Punjab Government) उन पर लाठीचार्ज करवा रही है। साथ ही किसानों के घरों में रेड कर रही है। महिलाओं को भी तंग किया जा रहा है। चढूनी ने किसानों (Farmer) को आश्वासन दिया कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmer) के साथ हैं। हमारे बीच संबंध कैसे भी हों, लेकिन ऐसे समय में हम उनके साथ हैं।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Punjab Cabinet Minister Aman Arora) ने जीरा में शराब फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर चल रहा आंदोलन को नाजायज बताया है। फैक्ट्री संचालकों के पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य विभागों की क्लीयरेंस है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर करीब 20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है। यह बोझ आखिर जनता पर पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: