19 जुलाई से स्कूलों को जारी होंगे सर्टिफिकेट
19 जुलाई से स्कूलों को जारी होंगे सर्टिफिकेट
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने अप्रैल 2022 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने इस संबंधी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 में करवाई परीक्षा में रैैगुलर व ओपन स्कूल के तहत अपीयर हुए जिन परीक्षार्थियों ने सर्टिफिकेट की हॉर्ड कॉपी के लिए आवेदन किया था। उनके सर्टिफिकेट 18 जुलाई को जिला स्तर पर स्थित पीएसईबी के क्षेत्रीय दफ्तरों में भेजे जाएंगे। संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल यह सर्टिफिकेट जिला स्तर पर स्थित क्षेत्रीय दफ्तरों से 19 जुलाई को प्राप्त कर सकेंगे। जिला मलेरकोटला से संबंधित स्कूलों के सर्टिफिकेट क्षेत्रीय दफ्तर संगरूर, जिला फाजिल्का से संबंधित स्कूल क्षेत्रीय दफ्तर अबोहर व मोहाली जिले से संबंधित स्कूल पीएसईबी मुख्यालय से सर्टिफिकेट हासिल करेंगे। परीक्षा कंट्रोलर ने बताया कि फीस डिफॉल्टर, प्रगति रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण अतिरिक्त सेक्शन या अतिरिक्त परीक्षार्थियों की फीस जमा न करवाने जिन स्कूलों के सटिफिकेट रोके गए। उनके संबंधी सूची स्कूलों की लॉगिन आईडी पर मुहैया करवा दी है।