Centre is misleading on the issue of 24-hour water supply in Chandigarh

चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी के मुद्दे पर केंद्र कर रहा गुमराह: तिवारी

Centre is misleading on the issue of 24-hour water supply in Chandigarh

Centre is misleading on the issue of 24-hour water supply in Chandigarh

Centre is misleading on the issue of 24-hour water supply in Chandigarh- चंडीगढ़। चंडीगढ़ में नगर निगम ने अगस्त 2024 में मनीमाजरा में 24 घंटे पानी आपूर्ति की योजना लागू की थी। योजना को लेकर राजनीति शुरू हो गई है और अब यह मामला लोकसभा में गूंज उठा है। चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर चंडीगढ़ के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

छह महीने बीत जाने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई इलाकों में पानी का प्रेशर बेहद कम है, जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को ग्राउंड फ्लोर पर जाकर पानी भरना पड़ रहा है। मनीमाजरा के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम पानी का प्रेशर इतना कम हो जाता है कि लोगों को पानी भरने के लिए अलार्म लगाना पड़ रहा है।

शांतिनगर निवासी मायाराम और समाजसेवी रामेश्वर गिरी का कहना है कि मनीमाजरा में 24 घंटे पानी आपूर्ति की योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लागू की गई थी। अब यह योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके घरों में आने वाला पानी गंदा और मिट्टी से भरा हुआ है। टैंकों में गाद भर रही है, और नगर निगम इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।

बता दें कि नगर निगम ने 24 घंटे सप्लाई का झांसा दिया था, लेकिन न ही पानी की गुणवत्ता सुधरी और न ही प्रेशर बढ़ा। उल्टा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लोगों के पानी के बिल बढ़ गए हैं। सप्लाई की स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर निगम ने 24 घंटे पानी देने के लिए मनीमाजरा में 22 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई थी और दो बड़े टैंक बनाए थे। लेकिन इनसे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। लोग अब भी पहले जैसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं।