हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 का संशोधित अकादमिक कैलेंडर किया जारी
- By Arun --
- Sunday, 25 Jun, 2023
Central University of Himachal Pradesh released the revised academic calendar for the academic sessi
धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 का संशोधित अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। सीयू प्रशासन ने ऐसा तीन से पांच जुलाई तक प्रस्तावित नैक टीम के दौरे के कारण किया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सीयू के परिसरों में तीन से पांच जुलाई तक नैक (NAAC) की टीम दौरा करेगी।
इसके चलते दूसरे, चौथे और छठे समेस्टर की एंड टर्म परीक्षाओं का आयोजन पांच जुलाई तक होगा। पहली जुलाई से पड़ने वाली गर्मियों की छुट्टियां भी सात जुलाई से छह अगस्त तक की जाएंगी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सेमेस्टर का समापन छह अगस्त को होगा।