केंद्र सरकार का ऐलान; 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को 'हाफ-डे छुट्टी', अयोध्या में 'रामलला प्राण-प्रतिष्ठा' के चलते फैसला
Central Govt Announced Half Day Holiday on 22 January Ramlala Pran-Pratishtha Occasion
Central Govt Announced Holiday: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran-Pratishtha) को लेकर पूरा देश राम धुन में मग्न हो गया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भले ही अयोध्या में हो रही है लेकिन इस मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम देश में जगह-जगह हो रहे हैं। लोग खुशियां मना रहे हैं। जहां इसी बीच अब केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को एक खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
केंद्रीय कार्यालयों में 22 जनवरी को 'हाफ-डे छुट्टी'
केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रखे जाएंगे यानि 'हाफ-डे छुट्टी' रहेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार के कार्यालय/संस्थान पूरे देश में मौजूद हैं।
छुट्टी की मांग की जा रही थी
बता दें कि, केंद्र सरकार से लगातार छुट्टी की मांग की जा रही थी। मालूम रहे कि, उत्तर प्रदेश में तो 22 जनवरी को फुल सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। यानि सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और असम में 22 जनवरी को 'ड्राई डे' की घोषणा की जा चुकी है। यानि 22 जनवरी को शराब नहीं मिलेगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में धूम
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran-Pratishtha) को लेकर ज़ोरों-शोरों की तैयारियां चल रहीं हैं। पूरे देश में एक अजब सा उत्साहिक माहौल बना हुआ है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लोग हर्षोउल्लास के साथ धार्मिक और सामाजिक आयोजन कर रहे हैं। कई अभियान चलाये जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी सभी देश वासियों से अपील की है वे अपने घरों में और आसपास के मंदिरों में दीप जलाएं और दिवाली बनायें।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे 5 लोग
दरअसल, मंदिरों में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह काफी अलग प्रकार का होता है। इस दौरान कुछ ही लोगों के गर्भगृह में मौजूदगी होती है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी गर्भगृह में केवल पांच लोग रहेंगे। इस यज्ञ के यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।
बताया जाता है कि, भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ती की आंखों पर पट्टी लगी होगी। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आंखों पर से पट्टी हटाई जाएगी। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को आइना दिखाया जाएगा। यह रस्म पीएम मोदी करेंगे। मान्यता है कि भगवान अपने नए आवास में पहले खुद का चेहरा देखते हैं। इसके बाद वे अपने धाम से भक्तों को दर्शन देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, यह भी मान्यता है कि प्राण- प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह का परदा बंद रहता है। इसलिए गर्भगृह का परदा बंद रखा जाएगा।