Central government rules will be implemented in Chandigarh, big gift to employees, politics heats up in Punjab; see full story

चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के नियम होंगे लागू, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पंजाब में राजनीति गरमाई; देखें पूरा मामला

Central government rules will be implemented in Chandigarh, big gift to employees, politics heats up in Punjab; see full story

Central government rules will be implemented in Chandigarh, big gift to employees, politics heats up

चंडीगढ़ (साजन शर्मा)।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि अब चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्र के नियम लागू होंगे। इस घोषणा के तुरंत बाद पंजाब में राजनीति गर्म हो गई है। जहां पर पंजाब के अकाली दल के नेता दल जीत सिंह चीमा ने कहा कि इस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए। वहीं पर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने भी इस फैसले पर ऐतराज जताया है। हालांकि पंजाब भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा है कि यह कर्मचारियों के हम में लिया गया फैसला है। अब कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति ६० वर्ष होगी। 

इससे पूर्व केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जबकि इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करने के बाद सेक्टर 17 के अर्बन पार्क में अपने संबोधन के दौरान चंडीगढ़वासियों को सावधान किया कि अब अनुशासन में रहना, नहीं तो आप कैमरे की जद में हैं। कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ा तो सीधा चालान घर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मिली जुली संस्कृति का शहर है। इस शहर ने बदलाव की बयार को पहचाना है। चंडीगढ़ यूं तो पहले से ही नियोजित शहर है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के शहरों के लिए स्मार्ट सिटी का कांसेप्ट तैयार किया कि इस तर्ज पर शहर विकसित होने चाहिए।

सुविधाओं को लगातार अपग्रेड किया जाना चाहिए। कैसे एकीकृत कमांड के जरिये प्रशासन व नगर निकाय आपस में तालमेल बिठाए, इसका जीता जागता उदाहरण चंडीगढ़ में इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिये पेश किया गया है। शहर में इस कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिये एक जगह बैठे बैठे ही लोगों को हो रही परेशानी व सुविधाओं के स्तर व उनमें आ रही दिक्कतों का पता चल पाएगा। जो योजनाएं नरेंद्र मोदी ने शुरू करवाई उनके जरिये देशभर में समान विकास हो रहा है। चंडीगढ़ इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित होने के बाद देश का सबसे आधुनिक व अनुशासित शहर होगा। अमित शाह रविवार को अर्बन पार्क, सेक्टर 17 में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। वह चंडीगढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे थे। 

पीएम मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री किये कई काम

शाह ने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्बन डेवलपमेंट की अनेक कल्पनाओं को वास्तविक रूप से ज़मीन पर उकेरा। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने एक अत्याधुनिक टॉउन प्लानिंग एक्ट को ज़मीन पर उतारा। प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में स्मार्ट सिटी की अवधारणा रखी। आधुनिक शहर किस प्रकार विकसित हों, शहरी भूमि की कैसे प्लानिंग की जाए और सुविधाओं को अपग्रेड कर उनमें सामंजस्य और उनकी एकीकृत कमांड की कल्पना देश के सामने रखने वाली दूरदृष्टि से काम किया। अमृत योजना और ग्रीन सिटी की कल्पना लेकर भी वह सामने आए। अनेक योजनाओं को साथ में जोडक़र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व‘छता पर ज़ोर देने का काम किया। इस पहल के कारण पूरे देश में,चाहे किसी भी दल की सरकार हो,शहरी विकास की एक नई कार्य संस्कृति का निर्माण हुआ। आज देशभर के शहरों में समान विकास दिखाई पड़ता है। जब हम छोटे थे उस समय  गुजरात के बच्चों को कहा जाता था कि चंडीगढ़ योजनाकृत और देखने लायक़ शहर है। चंडीगढ़ को देखकर स‘चे अर्थों में यह अनुभव होता है कि इसका डिज़ाइन बहुत महीन विचार कर बनाया गया है। जब कोई शहर बनता और विकसित होता है तो समय के साथ-साथ उसकी ज़रूरतें भी बदलती जाती हैं और जो समय के साथ नहीं बदलते वे अपने आपको प्रासंगिक नहीं रख पाते।

प्रधानमंत्री ने देश को सुरक्षित करने का काम किया

शाह ने कहा कि जब हम इन सब का एक संपुट बनाते हैं तो आज पूरी दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला है। नरेन्द्र मोदी ने भारत के पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ाने का काम किया है । मोदी का लक्ष्य है कि सभी प्रदेश आइडियल एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट बने। चंडीगढ़ बहुत बढिय़ा तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा और लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव  वर्ष में जिस प्रकार से नई योजनाएं चालू की गई है, मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी सरकार की कार्य संस्कृति के तहत योजनाओं का जो निश्चित कालखंड है उसी कालखंड में इनका उद्घाटन भी होगा। और लोगों को इनकी सुविधाएं भी मिलने लगेंगी।