कुमार विश्वास को लेकर अब केंद्र सरकार करने जा रही यह काम, देखें
Central Government on Kumar Vishwas
जाने-माने हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोपों का जो पिटारा खोला है, उससे पूरे देश में एक बड़ी हलचल पैदा हो गई है| दरअसल, कुमार विश्वास ने केजरीवाल के बारे में कुछ ऐसी बातें (Kumar Vishwas Statement about Arvind Kejriwal) बताई हैं जिन्हें सुनके पूरा देश चौंक रहा है| डॉ कुमार विश्वास की बातें बेहद गंभीर हैं और उन्हें इसे लेकर खतरा भी हो सकता है| बताया जा रहा है कि डॉ कुमार विश्वास पर खतरे की आशंका को ही देखते हुए ही केंद्र सरकार भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर है कि केंद्र सरकार डॉ कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रही है|
ऐसा क्या कह दिया कुमार ने....
दरअसल, कुमार विश्वास केजरीवाल के अंदर की उन बातों को बयां करते नजर आये हैं जो केजरीवाल कभी उनसे किया करते थे| कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर देशविरोधी तत्वों का साथ पकड़ने का गंभीर आरोप लगाया है और तमाम गंभीर बातें कहीं हैं|
कुमार विश्वास ने पंजाब को लेकर बात की और कहा कि ''पंजाब एक राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है, पंजाबियत एक भावना है| पर ऐसे में एक आदमी (केजरीवाल) से पिछले चुनाव में जब मैंने कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले... तो उसने कहा कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर..।' उस आदमी ने यह भी बताया कि वह कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा? विश्वास ने आगे कहा, आज भी वो उसी पथ पर है और वो कुछ भी कर लेगा..''
विश्वास ने बताया कि ''एक दिन तो उसने भयानक बातें बोलीं| मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है... 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है... ISIS भी शामिल है| बाकी अलगाववादी संगठन अलग से हैं. तो कहता है कि तो क्या हो गया... स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा... कुमार विश्वास ने कहा कि, मतलब इस आदमी के थॉट में इतना ज्यादा अलगाववाद है.. इसे बस किसी तरह सत्ता मिले। मुझे दुःख है इस बात का''... बतादें कि, कुमार विश्वास ने यह बड़ा धमाका उस समय किया है, जब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है| जिसमें एक पंजाब भी शामिल है|