केंद्र सरकार का एक्शन जारी: फिर से भारत के इतने YouTube News चैनल्स पर गिरी गाज, देखिये अब कितने Block किये गए
BREAKING
हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल बंद करने के लिए लेटर; सभी डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर, धुंध-प्रदूषण के चलते सरकार अलर्ट चंडीगढ़ में मधुमक्खियों का जानलेवा हमला; सड़क चलते 1 व्यक्ति की मौत, कई और चपेट में, अचानक अटैक करने टूट पड़ीं, घटना से हड़कंप पंजाब में सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा; अकाली दल का अध्यक्ष पद छोड़ा, चुनावों में लगातार हार के चलते पार्टी में अंदरूनी उथल-पुथल जलकर 'कोयला' बने बच्चों को लेकर भागते लोग; दिल-दिमाग हिला देंगे झांसी अग्निकांड के ये 4 वीडियो, उन मासूमों पर क्या बीती होगी बिजनौर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

केंद्र सरकार का एक्शन जारी: फिर से भारत के इतने YouTube News चैनल्स पर गिरी गाज, देखिये अब कितने Block किये गए

Central Government of India Blocks Many You Tube Channels

Central Government of India Blocks Many You Tube Channels

Central Government of India Blocks Many You Tube Channels : डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) पर केंद्र सरकार (Central Government of India) पूरी नजर रख रही है और समय-समय पर यहां गलत गतिविधियों को देखते हुए बड़ा एक्शन भी ले रही है| पिछले कई दिनों से आप ध्यान दे रहे होंगे कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में मोबाइल ऐप्स, कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट्स, गूगल पर तमाम वेबसाइट्स और कई सारे यू-ट्यूब चैनलों को भारत में बंद कर दिया गया है| और यही नहीं इस कड़ी में केंद्र सरकार का एक्शन यूं ही बरकरार है|

आपको बतादें कि, केंद्र सरकार ने एक बार फिर से तमाम YouTube News चैनल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है| केंद्र सरकार की ओर से कुछ ही देर पहले दी गई जानकारी के अनुसार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय की एक विशेष जांच के बाद YouTube पर भारत के 7 न्यूज़ चैनल्स और पाकिस्तान के 1 न्यूज़ चैनल को देश में ब्लॉक कर दिया गया है|

दुष्प्रचार फैला रहे थे ये YouTube News चैनल्स

केंद्र सरकार ने भारत और पाकिस्तान के कुल जिन 8 यू-ट्यूब चैनल्स को ब्लॉक करवाया है| बताया जाता है कि ये दुष्प्रचार फैलाने का काम कर रहे थे| केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि इन तमाम चैनल्स के जरिये भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश की जा रही थी| यहां गलत सामग्री डाल कर भारत की शांति और सुरक्षा को बिगाड़ने का काम किया जा रहा था| केंद्र सरकार ने बताया कि इन चैनलों को आईटी नियम, 2021 के तहत अवरुद्ध किया गया है| इन चैनलों से 85 लाख 73 हजार लोग जुड़े हुए थे| इन YouTube चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया|

उपयोगी तो है पर दुरूपयोग खूब....

बतादें कि, अब समय आधुनकिता की ओर बढ़ता चला जा रहा है और आधुनकिता के इस दौर में इंटरनेट की महत्वता काफी ज्यादा और बेहद अहम है| इधर, इंटरनेट जितना उपयोगी बन रहा है उतना ही इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है| दरअसल, किसी काम को लेकर उसे सरल बनाने और जल्दी करने के लिए जहां YouTube और Google पर मदद मिल रही है तो वहीं इसी YouTube और Google पर बहुत कुछ गलत देखने को भी मिल रहा है|