मौसम पर एक्शन में केंद्र सरकार, देखें क्या है तैयारी
Central government in action on weather
नई दिल्ली। ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने अगले चार दिनों में राज्य में चक्रवात को देखते हाई अलर्ट जारी किया है और सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा है। उधर तीन देशों की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) लू से निपटने के लिए तैयारियों और आगामी मानसून सीजन को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। उधर, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चक्रवात की स्पष्ट तस्वीर अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, पांच मई तक सिस्टम डीप डिप्रेशन बन सकता है और छह मई को तूफान आने की संभावना है। श्रीलंका ने इस तूफान का नाम असानी रखा है। इसका अर्थ प्रकोप होता है। इसका असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, झारखंड, उत्तर पूर्व के राज्यों में देखने को मिल सकता है। बीते कुछ सालों से ओडिशा को चक्रवातों का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द मिलेगी कई राज्यों को लू और गर्मी से राहत
मौसम विभाग (weather Department) ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। वहीं अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिणी पश्चिम बंगाल के झारग्राम, पश्चिम और पुरबा मेदिनीपुर जिलों और दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के सब हिमालयी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
8 मई के बाद और तापमान बढ़ सकता है तापमान
मध्य प्रदेश (MP) में प्री मानसून बौछारों से अभी भले ही गर्मी से मामूली राहत मिल गई हो, लेकिन मई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मई के 8 मई के बाद भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। बिहार में अचानक मौसम बदल गया है। गुरुवार सुबह पटना में बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से प्रभावित हो रहे बिहार में तेज हवा के साथ बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने इस मौसमी कारणों से 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है।
12 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 12 जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रतापगढ़ और जौनपुर में भीषण आंधी तूफान चलने की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 15.5 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उत्तर प्रदेश में झांसी जिला एक बार फिर से सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा अधिक तापमान वाले जिलों में बांदा, कानपुर, वाराणसी, आगरा जैसे जिले शामिल हैं। इन शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है।