केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया पोस्ट, PM मोदी का रिएक्शन आया
Central Government Announced 5 New Districts In Ladakh News
Ladakh 5 New Districts: लद्दाख को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। सरकार की तरफ से लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है। ये नए जिले- जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्ट कर लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाने की जानकारी दी।
गृह मंत्री ने कहा- विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। हम हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए भरपूर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
PM मोदी का रिएक्शन आया
गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन आया। पीएम मोदी ने कहा- लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जा सकेगा। जिससे लोगों को सेवाएं और अवसर और भी करीब मिलेंगे। वहां के लोगों को बधाई।
2019 में केंद्र शासित प्रदेश बना था लद्दाख
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संसद में प्रस्ताव लाकर धारा-370 को निरस्त कर दिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य को 2 हिस्सों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में) में बांट दिया था। साथ ही दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं में खलबली मच गई थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं द्वारा केंद्र के इस कदम को सुप्रेम कोर्ट में भी चुनौती दी गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया।