Central Employees DA Increased| केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 4% बढ़ा DA, रेल कर्मियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस
BREAKING

केंद्रीय कर्मचारियों के मजे; दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाया DA, रेल कर्मियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस

Central Employees DA Increased Govt Approves 4 Percent DA Hike

Central Employees DA Increased Govt Approves 4 Percent DA Hike

Central Employees DA Increased: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा मिल गया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% बढ़ोतरी कर दी है। वहीं पेंशनर्स को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) में भी 4% का इजाफा किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। डीए और डीआर की बढ़ी हुई दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने रेल कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस पर भी खुशखबरी सुनाई। ठाकुर ने बताया कि, रेलवे विभाग के 11 लाख से ज्यादा नॉन गेजेटड कर्मियों को उनकी 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का फैसला लिया गया है। बोनस देने पर लगभग 1,969 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

डीए 42% से बढ़कर अब 46% हो गया

इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की नई दर अब 46% हो गई है। आपको बता दें कि पहली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से डीए मिल रहा था। डीए और डीआर में बढ़ोतरी होने से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय पेंशनर्स की संख्या 60 लाख से ज्यादा है। बता दें कि, केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों के डीए-डीआर में बदलाव करती है। इससे पहले जनवरी से डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

DA बढ़ने से किस तरह कितना होगा फायदा?

मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी यानि मूल वेतन 18,000 रुपये है तो अभी 42% डीए के आधार पर उसे 7,560 रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा होगा। लेकिन जब इसमें 4% बढ़ोतरी हो जाती है तो अब नई दर 46% के आधार से उक्त कर्मचारी का मासिक भत्ता बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। यानि मासिक आधार पर भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो 42% के आधार पर उसकी मासिक कमाई में 23,898 रुपये जुड़ता है। मगर डीए में 46% की बढ़ोतरी के बाद यह मासिक भत्ता 26,174 रुपये तक हो जाएगा। वहीं अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 10,000 रुपये है तो उसका डीआर यानी महंगाई राहत बढ़कर 4,200 रुपये से बढ़कर 4,600 रुपये हो जाएगी।