केंद्र व राज्य सरकार जिला के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
BREAKING
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; प्रति लीटर इतने रुपये की बढ़ोतरी की गई, आज आधी रात से प्रभावी होगी यह बढ़त प्रेमानंद महाराज हुए AI का शिकार; आश्रम की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी, लोगों को किया गया सावधान, देखिए क्या है मामला? भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम; मार्केट खुलते ही बहुत बड़ी गिरावट, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे, ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर देश में ED का बहुत बड़ा एक्शन; 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ताबड़तोड़ रेड, दिल्ली-यूपी और मुंबई तक एक साथ छापेमारी राष्ट्रपति मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की यात्रा पर रवाना, क्या है इस दौरे का मकसद?

केंद्र व राज्य सरकार जिला के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

Union Minister of State Krishan Pal Gurjar

Union Minister of State Krishan Pal Gurjar

- केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव अनंगपुर में  2 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, स्थानीय विधायक धनेश अदलखा रहे मौजूद 

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Union Minister of State Krishan Pal Gurjar: भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांव अनंगपुर में लगभग 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली गलियों की सड़को के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधिवत तरीके से गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अनंगपुर गांव के वासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर कहा कि पिछले 10 सालों में जो अभूतपूर्व विकास जिला में हुआ है, वह सभी के सामने है। उन्होंने बताया कि इस विकास कार्य का प्रमाण हर गांव, हर सड़क, और हर सार्वजनिक सुविधा में दिखाई दे रहा है। उन्होंने  ने कहा कि ये सभी कार्य उनके मंत्रालय और राज्य सरकार की पूरी मेहनत का नतीजा हैं, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए हैं।

Union Minister of State Krishan Pal Gurjar

उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तबसे देश भर के सभी राज्यों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, पीने के पानी की समस्या कम हुई है, और लोगों को अन्य मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने सरकार के इन कार्यों की सराहना की है और यह विकास हरियाणा में विशेष रूप से महसूस किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की आगामी 6 माह  के अंदर जनता को कोई काम बताने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सरकार सुनिश्चित करेंगी कि सभी आवश्यक विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 3.88 करोड़ रुपये की और परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जो गांव के विकास में अहम योगदान देंगे।

Union Minister of State Krishan Pal Gurjar

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने "सबका साथ, सबका विकास" की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास  और  सरकारी सेवाओं के लाभ पहुंचाना है। मौजूदा सरकार का मानना है कि जब तक हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलता, तब तक जनहित का ध्येय अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं का उद्देश्य केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने यह उदाहरण दिया कि आज अनंगपुर गांव जैसे क्षेत्रों में जो बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है, वह "मूलभूत सुविधाओं" के मामले में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हो पाए, वे आज हो रहे हैं, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हो रहा है। गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, और हम सभी मिलकर अपने प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।"

बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने अनंगपुर गांव के सरदारी और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता गांवों का समग्र विकास है और इसके लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे।   उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही टाइल लगाने, पीने के पानी के ट्यूबवेल लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव के सार्वजनिक स्थलों, जैसे स्कूल और गांव को चौपालों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है ताकि गांव का सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाएं बेहतर हो सकें।
इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।