पंजाब सरकार को बड़ा झटका; केंद्र ने लोन सीमा में कर दी भारी कटौती, अब सलाना इतना ही लोन मिल पाएगा
Center Reduced Punjab Loan Limit
Center Reduced Punjab Loan Limit: केंद्र ने पंजाब सरकार को बड़ा झटका दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद सरकार ने पंजाब की लोन सीमा कम कर दी है। पंजाब को दिए जाने वाले लोन में 18 हजार करोड़ रूपए की भारी कटौती की गई है। अब सलाना 21 हजार करोड़ का लोन ही पंजाब सरकार को मिल पाएगा। पहले सलाना 39 हजार करोड़ की लोन सीमा थी। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि केंद्र सरकार ने पंजाब की लोन सीमा कम क्यों कर दी है? क्या कारण रहा है?
इधर, इस पूरे मामले को लेकर अब तक पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले पर सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। बहराल, आपको बतादें कि पंजाब पर सैकड़ों करोड़ का कर्ज है। जिसे पंजाब सरकार चुकाने की बात करती रहती है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि, पिछली सरकारों ने पंजाब को कर्ज तले दबा दिया। सीएम मान ने पंजाब से कर्ज उतारने की बात करते हैं। हालांकि, सीएम मान भी केंद्र सरकार कर्ज मांग चुके हैं।