Center freezes scholarship of 13895 students of Himachal, extension till June 30

हिमाचल के 13895 छात्रों की छात्रवृत्ति पर केंद्र ने लगाई रोक, 30 जून तक की दी मोहलत

Center freezes scholarship of 13895 students of Himachal, extension till June 30

Center freezes scholarship of 13895 students of Himachal, extension till June 30

शिमला:बैंक खाते से आधार नंबर नहीं जोड़ने पर केंद्र ने हिमाचल के 13895 छात्रों की छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए इन छात्रों ने आवेदन किया था।

कई बार दिए गए थे निर्देश 

इनमें 7652 प्री मैट्रिक छात्रवृति और 6243 छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के हैं। शिक्षा विभाग ने इन छात्रों को कई बार अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर पूरी जानकारी शिक्षा निदेशालय व ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए थे।

दस्तावेजों को नहीं कराया दुरुस्त 

निदेशालय के बार-बार आदेशों के बावजूद भी इन छात्रों ने अपने दस्तावेजों को दुरुस्त नहीं करवाया। जिसके बाद इन छात्रों की छात्रवृति को रोक दिया गया है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के 145 विद्यार्थियों को 23 जून व अन्य विद्यार्थियों को 30 जून तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए

यही नहीं निदेशालय की ओर से राज्य के सभी निजी व सरकारी विवि, अन्य शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह इसको लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि छात्रों को नियमों की पूरी जानकारी मिल सके वह अपने बैंक खाते को अपडेट करवा सकें।

विद्यार्थियों को जागरूक करने के दिए निर्देश

विभाग की ओर से जारी जारी कर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का बजट लेने को सभी नियम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों, निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों सहित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रार को आधार नंबर से बैंक खातों काे जोड़ने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने को कहा है।

पत्र में बताया है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खातों में दिया जाना अनिवार्य किया गया है।