केन्द्र और पंजाब सरकार राज्य में दहशत वाला माहौल पैदा करने के लिये कांग्रेस जैसी खेलें न खेले
Center and Punjab government
मोहाली। Center and Punjab government: शिरोमणि अकाली दल के मु य प्रवक्ता व पूर्व लोक सभा मैंबर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी(congress party) की तर्ज पर चलते हुये केन्द्रसरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की सरकार राज्य में दहशत और डर का माहौल पैदा करके पंजाब और पंजाबियों को बदनाम कर रही है। इस अवसर पर सीनीयर उप प्रधान व हल्का इंचार्ज खरड़ रणजीत सिंह गिल भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत एक व्यक्ति के नाम पर पंजाब भर में अमृतधारी सिख नौजवानों(Amritdhari Sikh youth) को पकड़ कर जिस तरह जेलों और थानों में बंद किया जा रहा है,वह बिल्कुल गलत है और किसी भी रूप में सही नही है। उन्होनेकहा कि पंजाब सरकार अपने पैरों पर खुद कल्हाड़ी मार कर पंजाब को जला रही है जो अति निंदनीय बात है।
उन्होने कहा कि बड़े बड़े गुंडा गिरोह, बलात्कारी और बेगुनाह सिखों के कातिल सज्जन कुमार जैसों पर किसी तरह की कोई कार्रवाहीनही होती है और न ही एनएसए लगाया जाता है। उन्होने कहा कि एनएसए लगा कर सिख नौजवानों को पंजाब से बाहर आसाम की जेलों में भेजना गलत है। उन्होने कहा कि ऐसा करके पंजाब को छोटा करने के साथ साथ पंजाबियों के लियेबे-विश्वासी पैदा करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब सरकार की कमियों तथा नालायकी के कारण राज्य में सैमीं सैंटर रूल लागू हुआ पड़ा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस यह खेलें खेलकर नतीजे भुगत चुकी है। उन्होने कहा कि शिरामणिअकाली दल ने फैसला किया है कि नाजायज केस बना कर जेलों में बंद किये गये नौजवानों को रिहा करवाया जायेगा। उन्होने आगे कहा कि नाजायज दर्ज केसों के विरूध लडऩे के लिये जिला और राज्य स्तर पर लीगल सैल बनायेगये हैं जो नौजवानों के केसों की पैरवी करेगें। उन्होने कहा कि नाजायज केसों में पकड़े गये नौजवानों के घर वालों को साथ लेकर इंसाफ लेने के लिये हर स्तर पर अधिकारियों को मिला जायेगा। इस अवसर पर उन्होनें सरकार से मांग की कि राज्य में बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को बीस हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर एसजीपीसी मैंबर चरणजीत सिंह कालेवाल आदि भी उपस्थित
यह पढ़ें:
अंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा: लवली, प्रेमी