Cement factories will open in Himachal from today

आज से खुलेंगी हिमाचल में 2 महीने से बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां !

Cement factories will open in Himachal from today

Cement factories will open in Himachal from today

हिमाचल डेस्क- सीमेंट प्लांट बंद होने से 20 हजार परिवार प्रभावित हुए और करीब डेढ़ लाख लोगों की रोजी रोटी पर संकट बना था। अब 68 दिन बाद एक बार फिर ट्रक सड़कों पर चलना शुरू हो जाएंगे। हजारों कामगार और छोटे कारोबारी अपने काम पर लौटेंगे। 

ट्रक चालक बाहरी राज्यों में रोजगार के लिए कर रहे पलायन 

फैक्टरियां बंद होने से ट्रक चालक बाहरी राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। अब फैक्टरी शुरू होने से उनकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी। साथ ही मेकेनिक और ढाबे पर काम करने वालों का काम भी पटरी पर लौटेगा। हालांकि जो नुकसान लोगों को हुआ है, उसे पूरा करने में काफी समय लगेगा।

सुक्खू सरकार ने सुलझाया विवाद 

दो महीने से बंद पड़े सीमेंट प्लांट आज से खुल रहे हैं। जिससे ट्रक ऑपरेटरों में ख़ुशी की लहर है.प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इस मसले को सुलझा लिया है। कई बैठकों का दौर चला जिसके बाद ये फैसला लिया गया। 

खबरें और भी हैं.... मंडी का एकादश रुद्र मंदिर, जहां होती है 11 शिवलिंगों की पूजा
माल भाड़े को लेकर था विवाद  
 सरकार ने मध्यस्थता करते हुए सीमेंट फ़ैक्टरी और ट्रक ऑपरेटर के बीच सीमेंट ढुलाई के रेट तय करवा दिए हैं ।मल्टीप्लेक्स ट्रक का भाड़ 9रूपाए 30 पैसे और सिंगल एक्सल का 10रूपाए 30 प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल दोनो पक्षों को मंजूर है।

खबरें और भी हैं....हिमाचल में दूध के अलावा अब गाय का गोबर भी खरीदेगी सरकार,जानिए कितना होगा दाम ?

4 दिसंबर से बंद थे कारखाने 
बता दें कि 14 दिसंबर को अदाणी समूह ने घाटे का हवाला देते हुए बरमाणा स्थित एसीसी और दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट प्लांट में तत्काल प्रभाव से सभी गतिविधियां बंद कर दीं। बरमाणा स्थित प्लांट हेड ने नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ट्रक ऑपरेटरों में काफी रोष था। लेकिन दो महीने तक चली तनातनी के बाद आखिरकार सरकार की मध्यस्थता से ये मामला सुलझ गया।